MUL vs LAH Dream11 Team Prediction,  PSL 2020 में आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Mar 15th, 2020

पाकिस्तान सुपर लीग के ग्रुप मैचों का अंतिम दिन रविवार को होगा जिसमें दो मैच खेला जाएंगे। पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा। सुल्तांस की टीम ने पहले ही टॉप दो में जगह सुरक्षित कर ली है और किसी भी तरह के नॉक आउट से बचने के लिए इस बार भी पूरा जोर लगाते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। लाहौर ने पिछले चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए वे अंतिम चार में पहुँचने की उम्मीद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन टीम के बारे में बताया गया है।

मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स की टीम

मुल्तान सुल्तांस

शान मसूद (कप्तान) मोईन अली, शाहीन अफरीदी, फेबियन एलेन, जीशान अशरफ, बिलावल भट्टी, रवि बोपारा, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफ़ान, जुनैद खान, रोहैल नजीर (विकेटकीपर), रिली रोसो, उस्मान कादिर, अली शफीक, खुशदिल शाह, इमरान ताहिर, सोहैल तनवीर, जेम्स विन्स।

लाहौर कलंदर्स

सोहैल अख्तर (कप्तान), शाहीन अफरीदी, जाहिद अली, सलमान बट बेन डंक (विकेटकीपर), मोहम्मद फैजान, मोहम्मद हफीज, दिलबर हुसैन, क्रिस लिन, समित पटेल, सीक्कुगे प्रसन्ना, फरजान रजा, हारिस रौफ, उस्मान शिनवारी, डेन विलास (विकेटकीपर), डेविड विएसे, फखर जमान।

अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट

मुल्तान सुल्तांस

मुल्तान सुल्तांस की टीम में तीन धाकड़ विदेशी खिलाड़ी हैं। मोईन अली, इमरान ताहिर और रवि बोपारा को कोरोना वायरस के कारण खेलने या नहीं खेलने पर सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जीशान अशरफ और शान मसूद के रूप में उनके पास एक मजबूत बल्लेबाजी यूनिट है। शाहिद अफरीदी का अनुभव भी टीम के काम आ सकता है। मुल्तान सुल्तांस की टीम अपना मोमेंटम बरकरार रखने के इरादे से खेलेगी।

संभावित एकादश: अशरफ, नजीर, मसूद (कप्तान), अली, बोपारा, खुशदिल, अफरीदी, शफीक, तनवीर, ताहिर, इरफ़ान।

लाहौर कलंदर्स

लाहौर कलंदर्स की टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। माज खान को मोहम्मद फैजान की जगह टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। अन्य सभी खिलाड़ी पिछले मैच में खेलने वाले ही हो सकते हैं। सोहैल अख्तर और फखर जमान के अलावा क्रिस लिन और बेन डंक बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं। शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं। लाहौर की टीम को कमतर नहीं आँका जा सकता।

संभावित एकादश: अख्तर (कप्तान), जमान, लिन, डंक, हफीज, विएसे, पटेल, माज/फैजल, शाहीन, रौफ, दिलबर।

मैच डिटेल

मुल्तान सुल्तांस vs लाहौर कलंदर्स, मैच 29

15 मार्च, 2020, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

पिच रिपोर्ट

अब तक लाहौर में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल ही रही है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ती है। इस मैच में भी पिच का स्वभाव कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। मैदान पर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है। लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।

मुल्तान सुल्तांस vs लाहौर कलंदर्स, DREAM11 टिप्स

विकेटकीपर- बेन डंक ने अब तक टूर्नामेंट में 266 रन बनाए हैं इसलिए फैंटेसी टीम के लिए पहली पसंद वही होंगे। जीशान अशरफ ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन बेन डंक को पहली पसंद माना जा सकता है। अशरफ दूसरे ऑप्शन हो सकते हैं।

बल्लेबाज- क्रिस लिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं लेकिन फैंटेसी टीम में उनका नाम जरूरी है। शान मसूद और सोहैल अख्तर भी फैंटेसी टीम के प्रमुख दावेदारों में माने जा सकते हैं। फखर जमान भी उपयुक्त विकल्प के रूप में देखे जा सकते हैं।

ऑल राउंडर- इस सीजन में मोईन अली ने प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया है, उन्हें चुना जा सकता है। मोहम्मद हफीज भी इस मैच में अहम साबित हो सकते हैं। उनके अलावा समित पटेल और डेविड विएसे के नामों पर भी विचार किया जा सकता है।

गेंदबाज- इमरान ताहिर और सोहैल तनवीर इस सीजन मुल्तान के लिए मुख्य गेंदबाज बनकर निकले हैं। उन्हें फैंटेसी टीम में शामिल करना चाहिए। शाहीन शाह अफरीदी और दिलबर हुसैन भी इस दौड़ में शामिल हैं। उनके अलावा हारिस रौफ के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

कप्तान- क्रिस लिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक हैं और कप्तान के प्रबल दावेदार भी हैं। ऑल राउंडर क्षमता की वजह से मोईन अली और मोहम्मद हफीज के नाम भी प्रमुखता से विचार करने योग्य हैं। रोहैल नजीर भी विकल्प हैं।

DREAM11 Team Prediction

Fantasy Suggestion #1

बेन डंक, जीशान अशरफ, सोहैल अख्तर, शान मसूद, क्रिस लिन, मोईन अली, मोहम्मद हफीज, शाहीन शाह अफरीदी, इमरान ताहिर, सोहैल तनवीर, दिलबर हुसैन।

कप्तान- क्रिस लिन, उपकप्तान- मोईन अली।

Fantasy Suggestion #2

बेन डंक, रोहैल नजीर, क्रिस लिन, फखर जमान, शान मसूद, मोईन अली, मोहम्मद हफीज, इमरान ताहिर, मोहम्मद इरफ़ान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रौफ।

कप्तान- मोहम्मद हफीज, उपकप्तान- मोईन अली

Quick Links