NZ vs IND, Dream XI: पहले वनडे के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित एकादश और फैंटेसी टिप्स 

 टॉम लैथम-विराट कोहली
टॉम लैथम-विराट कोहली

न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज को एकतरफा जीतने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच बुधवार सुबह हैमिल्टन में खेला जाएगा। हालांकि दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएँगे। कुछ नए खिलाड़ी इस मैच में खुद को साबित करते हुए दिखाई देंगे।

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केन विलियमसन आदि कुछ ऐसे नाम हैं जिनकी विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान है। तीनों खिलाड़ी चोट के कारण मुकाबले में नहीं होंगे। भारत के लिए पृथ्वी शॉ के साथ मयंग अग्रवाल मैदान पर बतौर ओपनर दिखाई दे सकते हैं। कुछ नए और पुराने खिलाड़ियों के कारण ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टीम चुनने वाले लोगों को समस्या हो सकती है लेकिन इस आर्टिकल में उन तमाम दिक्कतों का हल बताया गया है। आप अपनी ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टिप्स के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित एकादश

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी और स्कॉट कुग्लेन।

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टिप्स

बल्लेबाज- विराट कोहली, मार्टिन गप्टिल के अलावा श्रेयस अय्यर और हेनरी निकोल्स को शामिल किया जा सकता है। पृथ्वी शॉ भी एक अच्छे विकल्प हैं।

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। टिम साउदी और हामिश बेनेट भी चुने जा सकते हैं।

ऑल राउंडर- जेम्स नीशम, रविन्द्र जडेजा और मिचेल सैंटनर आदि उचित दावेदार हैं।

विकेटकीपर- इस स्थान के लिए टॉम लैथम और केएल राहुल उचित विकल्प हैं।

कप्तान- विराट कोहली को कप्तान बनाया जा सकता है। वनडे क्रिकेट में उनकी बेहतरीन फॉर्म भी चल रही है। केएल राहुल भी एक विकल्प हो सकते हैं।

Quick Links