NZ vs IND Dream11 Team Prediction (2nd Test), आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Feb 29th, 2020

न्यूजीलैंड दौरे की समाप्ति में भारतीय टीम दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेलेगी। पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम पिछड़ गई है और उन्हें इस मुकाबले में जीतना जरूरी है। न्यूजीलैंड के पास बढ़त है इसलिए उन पर दबाव भी ज्यादा नहीं होगा। उनके गेंदबाजों ने उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को एक मजबूत रणनीति के तहत ही मैदान पर उतरने की जरूरत होगी। भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अब तक विफल रही है। उन्हें इन क्षेत्रों में सुधार के साथ मैदान पर उतरने से सफलता मिल सकती है।

न्यूजीलैंड की टीम दूसरा टेस्ट भी जीतते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताया गया है, आप भी इसका प्रयोग कर अपनी टीम चुन सकते हैं।

न्यूजीलैंड और भारत की टीम

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल, काइले जेमिसन और डैरिल मिचेल।

भारत

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट

न्यूजीलैंड

टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल पहले मैच में फ्लॉप रहे थे लेकिन दोनों एक बार फिर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। केन विलियमसन अच्छी फॉर्म में नजर आ सकते हैं और उन्हें भी तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकेगा। रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स सहित सभी ग्यारह खिलाड़ी वही हो सकते हैं, जो पिछले मैच में खेले थे और टीम को जीत भी मिली थी। बदलाव के काफी कम आसार हैं।

संभावित एकादश: टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, काइल जैमिसन, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।

भारत

भारतीय टीम से बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल असफल रहे थे। अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के कारण दोनों पारियों में टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा था। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा सहित तमाम खिलाड़ी पिछले मैच में खेलने वाले हो सकते हैं। शुभमन गिल इस बार डेब्यू कर सकते हैं तथा रिद्धिमान साहा को भी अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है।

संभावित एकादश: पृथ्वी शॉ/गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त/साहा, अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

मैच डिटेल

न्यूजीलैंड vs भारत, दूसरा टेस्ट

29 फरवरी, 2020, सुबह 4 बजे (भारतीय समय)

हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च

पिच रिपोर्ट

क्राइस्टचर्च की पिच में शुरुआती नमी से गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। कभी-कभार अतिरिक्त उछाल भी नजर आ सकता है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। पिच को समझने के बाद बल्लेबाज टिककर खेल सकते हैं। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।

न्यूजीलैंड vs भारत, DREAM11 टिप्स

विकेटकीपर- इस स्थान के लिए बीजे वाटलिंग का नाम शामिल किया जा सकता है। उनके अलावा टॉम ब्लंडेल भी एक उपयुक्त नाम है।

बल्लेबाज- केन विलियमसन, रॉस टेलर ने शानदार फॉर्म दर्शाई है इसलिए उनको शामिल किया जा सकता है। भारतीय टीम से विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी दावेदार माने जा सकते हैं।

ऑल राउंडर- रविचन्द्रन अश्विन को इस स्थान के लिए चुना जा सकता है। उनके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम को भी मुख्य दावेदार माना जा सकता है। हनुमा विहारी भी एक विकल्प हैं।

गेंदबाज- भारत की तरफ से इशांत शर्मा का नाम आना चाहिए और न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी प्रमुख दावेदार हैं। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद शमी मुख्य नाम हैं, जो अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

कप्तान- केन विलियमसन और विराट कोहली के अलावा इशांत शर्मा और टिम साउदी जैसे तेज गेंदबाज इसमें आते हैं।

DREAM11 Team Prediction

Fantasy Suggestion #1

टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, वाटलिंग, अश्विन, टिम साउदी, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

कप्तान- विलियमसन, उपकप्तान- इशांत शर्मा।

Fantasy Suggestion #2

मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केन विलियमसन, कोहली, टेलर, रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त/साहा, टिम साउदी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

कप्तान- विराट कोहली, उपकप्तान- टिम साउदी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma