FAU-G ने 5 मिलियन डाउनलोड पूरे किये, गूगल प्ले स्टोर में बिखेरा जलवा 

 (Image via Sportskeeda)
 (Image via Sportskeeda)

FAU-G (Fearless and United Guards) ने काफी कम समय में 5 मिलियन डाउनलोड का रिकॉर्ड पार किया। ये काम उतना आसान नहीं रहता लेकिन FAU-G को लेकर लोगों के उत्साह ने इसे संभव किया है। 26 जनवरी को इसे रिलीज किया गया था और अबतक गेम काफी बार डाउनलोड किया जा चुका है।

youtube-cover

FAU-G ने 5 मिलियन डाउनलोड पार किये, गूगल प्ले स्टोर की एक कैटेगरी में किया टॉप

nCORE Games ने ट्विटर पर बताया इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा:

“FAU-G अब फ्री गेम्स में #1 स्थान पर है। धन्यवाद भारत!”

इसी तरह से प्री-रजिस्ट्रेशन में भी इस गेम को खिलाडियों को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिली थी। अभी गेम उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन गूगल प्ले स्टोर पर कर रहा है। इतने कम समय में 5 मिलियन डाउनलोड पूरे करना और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद टॉप फ्री गेम्स की श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त करना काफी बड़ी बात है।

इस गेम में स्टोरी मोड पर आधारित कैंपेन मोड मौजूद है और आपको यहां गलवान वैली में लड़ाई करनी है। इस समय FAU-G में कोई भी गन नहीं है। अभी सिर्फ क्लब्स, एक्स और पाइप्स मौजूद है। साथ ही ये कुछ ही समय तक आपके पास रहते हैं। इस गेम की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग्स 3.6 की रही है। साथ ही इसे 3.44 लाख रिव्यु है।


अगर अपने अबतक FAU-G को डाउनलोड नहीं किया है तो इन स्टेप्स का पालन करके आप गेम को डाउनलोड कर पाएंगे:

स्टेप 1: Google Play Store पर FAU-G सर्च करें या आप यहां क्लिक करके इसके पेज पर जा सकते हैं।

स्टेप 2: पेज खुलने के बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें और FAU-G अपने फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- FAU-G के रिलीज के बाद गेमप्ले, सेटिंग्स, इन-गेम करंसी और मोड्स से जुडी सारी जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports