FAU-G की आधिकारिक रिलीज डेट आई सामने, बड़े अवसर पर किया जाएगा लॉन्च

Image via Sportskeeda
Image via Sportskeeda

FAU-G (Fearless And United Guards) का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। दरअसल, इसे बेंगलुरु की कंपनी nCORE Games द्वारा बनाया गया है। महीनों से इस गेम का हर कोई इंतजार कर रहा है। अब ये लंबा इंतजार पूरी तरह से खत्म होते हुए नजर आने वाला है। गेम की रिलीज डेट सामने आ गयी हैं।


FAU-G की आधिकारिक रिलीज डेट nCore Games ने जारी की

गेम के डेवलपर्स के ट्वीट के अनुसार FAU-G को गणतंत्र दिवस, यानी 26 जनवरी 2021 को रिलीज किया जाएगा।

उन्होंने घोषणा में बताया:

"आप क्या करोगे जब वो आएंगे? हम हमारी जमीन का पर खड़े रहेंगे और जवाब देंगे क्योंकि हम निडर, एकजुट, अबध्य FAU:G है ! FAU:G के एंथम पर नजर डालें ! 26/1 को लॉन्च होगा।"

4 सितंबर 2020 को उन्होंने आधिकारिक घोषणा की थी। साथ ही 25 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर उन्होंने टीजर रिलीज किया था। साथ ही नवंबर के अंत में प्री-रजिस्ट्रेशन देखने को मिली थी, जहां पहले 24 घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर कर लिया था।

ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile की भारत में गैरमौजूदगी में Players on Retaliation नाम का भारतीय गेम आया सामने


FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इन स्टेप्स का पालन करें और FAU-G के लिए रजिस्ट्रेशन करें:

स्टेप 1: FAU-G के पेज को गूगल प्ले स्टोर पर खोलें या इस लिंक पर क्लिक करके उस पेज पर जाएं।

Pre-register के विकल्प पर क्लिक करें।
Pre-register के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: ‘Pre-register’ के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा। वहां ‘OK’ बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

 OK बटन पर क्लिक करें 
OK बटन पर क्लिक करें

FAU-G रिलीज होने के बाद अपने पास एक मैसेज आ जाएगा। इसके बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- FAU-G की प्री-रजिस्ट्रेशन को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं आयी सामने, बड़ी दिक्कत पर भी दिया गया जोर

Edited by Ujjaval E-Sports