फुटबॉल जगत की 10 अजीबो-गरीब चोटें

चोट लगना किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती हैं। कुछ चोटें हल्की होती हैं और समय के साथ खिलाड़ी इससे उबर जाते हैं। लेकिन कुछ चोटें ऐसे होती हैं जिसके कारण खिलाड़ी का पूरा कैरियर ही दांव पर लग जाता है। उन्हें इसके कारण कई महत्वपूर्ण मैच और टूर्नामेंट गवाने पड़ते हैं और कई बार तो खिलाड़ी का कैरियर ही खत्म हो जाता है। खिलाड़ियों को चोट लगना एक स्वाभाविक घटना है। फुटबॉल जैसे आक्रामक खेल में तो यह और भी सामान्य बात है। लेकिन कई बार कुछ विचित्र, हास्यास्पद और अजीब वजहों से भी खिलाड़ियों को चोटें लगती हैं। फुटबॉल जगत में हमें ऐसे कई उदहारण देखने को मिलते हैं, जब बेहद अजीबो-गरीब वजह से फुटबॉल खिलाड़ी घायल हुए। हम नजर डालते हैं फुटबॉल जगत के ऐसे ही 10 अजीबो-गरीब चोटों पर-


#10 डेविड बेकहम - जब कोच ने जूता फेंक के मारा

सर एलेक्स फर्ग्युसन को फुटबॉल की दुनिया के महान मैनेजरों में से एक माना जाता है। हालांकि वे जितने बड़े कोच हैं, उतने ही गुस्सैल इंसान भी हैं। फरवरी 2003 में एफए कप में हार जाने के बाद, फर्ग्युसन अपने टीम के प्रदर्शन से बेहद गुस्सा थे। विशेष रूप से वह टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड बेकहम से गुस्सा थे और इसी गुस्से में उन्होंने बेकहम की तरफ फुटबॉल बूट उछाल के चला दिया। इससे बेकहम के आंख के पास चोट लगी और बेकहम चोटिल हो गए। इस घटना के कुछ महीने बाद ही बेकहम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ कर रियल मैड्रिड ज्वाइन कर लिया। इस घटना को याद करते हुए फर्ग्युसन कहते हैं कि "उस सीजन में बेकहम का प्रदर्शन औसत से भी नीचे था। वह जिस स्तर का खिलाड़ी है, क्लब को उससे बहुत उम्मीदें थी लेकिन वह अपना सौ फ़ीसदी नहीं दे पा रहा था। इसी बीच मुझे बेकहम का रियल मैड्रिड क्लब से बातचीत की भी खबर पता लगी। फर्ग्युसन आगे बताते हैं कि "उस दिन बेकहम मुझसे 12 फीट की दूरी पर खड़ा था। फर्श पर खिलाड़ियों के बूट पड़े हुए थे। मैं बेकहम की तरफ बढ़ा और एक बूट को बेकहम की तरफ किक कर दिया। बूट उछलकर बेकहम के आंख पर लगी। उसके बाद बेकहम आग बबूला हो गया और मेरी तरफ बढ़ने लगा। हालांकि टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद मैंने उसको चिल्ला कर बोला ‘तुमने हमारी टीम को नीचा दिखाया है’।" #9 रॉबी कीन - रिमोट कंट्रोल वाली घटना 9 रॉबी कीन का कैरियर खासा सफल और लंबा रहा था। उन्होंने लीड्स यूनाइटेड, टोटेनहैम और लिवरपूल जैसे शीर्ष यूरोपीय क्लबों के लिए फुटबॉल खेला। वर्तमान समय में लॉस एंजेल्स गैलेक्सी क्लब से खेल रहें रॉबी को घुटने के एक गंभीर चोट से गुजरना पड़ा था जब वह वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स के लिए खेला करते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी रिमोट की खींचा-तानी सिर्फ बच्चे नहीं बल्कि प्रोफेशनल फुटबॉलर्स भी करते हैं। दरअसल रॉबी को यह चोट एक साथी खिलाड़ी से टीवी रिमोट के खींचा-तानी की वजह से ही लगी थी। यह कोई छोटी चोट भी नहीं थी और रॉबी को इसके लिए घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। रॉबी को इस हास्यास्पद और विचित्र चोट के कारण कुछ समय मैदान के बाहर भी गुजारने पड़े थे। हालांकि, रॉबी सिर्फ अकेले फुटबॉलर नहीं हैं जिनको रिमोट कंट्रोल के चक्कर में चोट लगी हो। कार्लो क्यूडिसीनी, डेविड जेम्स और डेविड सीमैन को भी रिमोट की वजह से इंजरी आई थी। जेम्स के पीठ की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था जब वह रिमोट से खेल रहें थे। वहीं सीमैन के भी मांसपेशियों में खिचाव आया था जब वह एक ब्रिटिश सीरियल 'कॉरोनेशन स्ट्रीट' डाउनलोड कर रहे थे। इसलिए युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है कि अगर उन्हें अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना हो तो वे टीवी रिमोट से दूर रहें#8 एलन राइट - कार के एक्सीलरेटर पैडल से खिंचाव 8 एलन राइट ने कुल आठ क्लबों के लिए 750 से अधिक लीग और कप मैच खेले। राइट ने सबसे अधिक आठ साल एस्टन विला के साथ बिताया। इसके अलावा वह ब्लैकबर्न, ब्लैकपूल, मिडल्सब्रो और शेफ़ील्ड यूनाइटेड के लिए भी खेलें। एलन लेफ्ट बैक पोजीशन से खेलते थे और वे प्रिमियर लीग के इतिहास के सबसे छोटे कद के खिलाड़ियों में से थे। इसलिए इस 5 फीट 4 इंच लंबे खिलाड़ी को उनके साथी खिलाड़ी 'दी माईटी एटम' यानी 'पराक्रमी परमाणु' के नाम से भी बुलाते थे। छोटे कद के राइट ने शौक में फरारी कार खरीदी थी, लेकिन उसका एक्सीलरेटर पैडल उनके छोटे से पांव से काफी दूर था। जिसके कारण राइट के घुटने में खिंचाव आ गया और उन्हें अपनी फरारी बेचकर रोवर-416 खरीदना पड़ा। हालांकि यह चोट बहुत गंभीर नहीं थी, लेकिन फुटबॉल खिलाड़ियों को ऐसे छोटे-छोटे चोटों से भी दूर रहना पड़ता है। #7 ब्रायन रॉबसन – बेड किक 7 ब्रायन रॉबसन को इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड का लेजेंड माना जाता है। 'चमत्कारी कप्तान' के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी बहुत ही दुर्भाग्यशाली रहा जो चोट के कारण कभी भी विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाया। 1982 में केविन किगन के हेडर ने ब्रायन को घायल किया, तो 1986 में कंधे के चोट के कारण वह हिस्सा नहीं ले सकें। लेकिन 1990 के विश्व कप का हिस्सा ना बन पाने के लिए रॉबसन को स्वयं ही दोषी माना जाएगा। दरअसल रॉबसन मजाक में बेड पर सो रहे साथी खिलाड़ी पॉल गेसकोइग्ने को नीचे गिराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बेड ऊपर उठाया लेकिन तुरंत ही उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठे और अंगूठा चोटिल करा बैठे। इस वजह से रॉबसन को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही घर जाना पड़ा और डेविड प्लेट और गाजा ने उनकी जगह ले ली। इन दोनों खिलाडियों ने मिडफील्ड में इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि बाद में रॉबसन का टीम में वापसी करना मुश्किल हो गया। रॉबसन विश्व कप से ठीक पहले खुद को घायल करने के लिए अपने आप को हमेशा कोसते होंगे। #6 इमर्सन : गोलकीपिंग वाली इंजरी 6 इमर्सन अपने जमाने में एक तेज, अनुभवी, आक्रामक और मेहनती खिलाड़ी थे, जो कई पोजीशन में खेलने में सक्षम थे। हालांकि वह एक डिफेंसिव मिडफील्डर थे लेकिन कभी कभी वह अटैकिंग मिडफील्ड में भी खेलते थे। एक तरह से वे आलराउंडर थे और वे एक बार गोलकीपर के रूप में भी खेले थे। लेकिन यह इमर्सन की एक बहुत बड़ी गलती थी और इस गलती की वजह से इमर्सन को 2002 के विश्व कप से स्थान गवाना पड़ा। दरअसल ब्राजील टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान वे गोलकीपिंग कर रहे थे। तभी रिवाल्डो का एक दनदनाता शॉट उनकी तरफ आया और वे खुद को इससे बचा नहीं सकें और अपना कंधा चोटिल करवा बैठे। इमर्सन उस ब्राजीलियाई टीम के कप्तान थे और अगर इमर्सन को यह चोट नहीं लगी होती तो काफू की जगह इमर्सन ने ही 2002 का विश्व कप उठाया होता। इस ब्राजीलियाई खिलाड़ी ने अपने कैरियर में रियल मैड्रिड, रोमा, जुवेंटस और मिलान जैसे कई बड़ी क्लबों के लिए फुटबॉल खेला। लेकिन, यह अजीब चोट हमेशा उन्हें परेशान करता होगा। #5 केविन काइल : उबलता दूध और जला जांघ 5 संडरलैंड के पूर्व स्ट्राइकर केविन काइल 2006 में पिता बने थे। इसलिए उन्हें घर का काम और अपने बच्चे की देखभाल करना पड़ रहा था। इसी लालन-पालन में काइल को एक अजीब से इंजरी से गुजरना पड़ा। दरअसल एक बार जब काइल अपने बच्चे के लिए दूध गरम कर रहे थे तभी दूध का बोतल उनके हाथ से छूट गया। जिससे काइल के पेट और जांघ का कुछ हिस्सा जल गया। इस वजह से उन्हें एक प्रीमियर लीग गेम छोड़ना पड़ा था। संडरलैंड के एक प्रवक्ता ने उस समय मजाक के रूप में कहा था कि काइल को उस जगह पर घाव लगी है, जहां पर कोई भी मर्द नहीं चाहेगा। कुछ दिन तो वह हॉलीवुड एक्टर जॉन वेन की तरह से चलने लगे थे। हालांकि काइल जल्द ही इस अनचाहे इंजरी से उबर आए और फिर एक लंबे समय तक फुटबॉल खेला। उन्होंने अपने लंबे कैरियर में रेंजर्स, किल्मरनॉक और हर्ट्स जैसे क्लबों के लिए फुटबॉल खेला और 10 मैचों में अपने देश स्कॉटलैंड का भी प्रतिनिधित्व किया। #4 मिलान रैपिक - बोर्डिंग पास और आंख की चोट 4 मिलान रैपिक अपने जमाने के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। अपने देश क्रोएशिया के लिए 49 मैच खेलें रैपिक ने पेरूगिया, एंकोना, फेनरबाहस, स्टैंडर्ड लीज और हडजुक स्प्लिट जैसे क्लबों का प्रतिनिधित्व किया। हडजुक के अपने पहले कार्यकाल के दौरान रैपिक को इस सूची की सबसे अजीब चोट लगी थी। आधुनिक फुटबॉल खिलाड़ियों को जेट-सेट लाइफस्टाइल बितानी पड़ती है और मैच खेलने के लिए हफ्ते में करीब दो बार उड़ान भरना पड़ता है। लेकिन मिलान रैपिक इस जेट-सेट लाइफस्टाइल के आदी नहीं थे। ऐसे ही एक हवाई यात्रा के दौरान इस क्रोएशियाई खिलाड़ी ने बोर्डिंग पास को अपनी आंखों में मार लिया और खुद को घायल कर बैठे। यह चोट इतनी गंभीर थी कि रैपिक को सीजन की शुरुआती मैच छोड़ने पड़े थे। हालांकि रैपिक इस चोट से जल्द उबर आए लेकिन उन्होंने फुटबॉल प्रेमियों को इस घटना को याद कर चुटकी लेने का मौका दे दिया। #3 सैंटियागो कैनिजर्स - डियो की बोतल से चोट 3 2002 में स्पेन के विश्व कप अभियान के लिए सैंटियागो कैनिजर्स गोलकीपर के रूप में पहली पसंद थे, लेकिन एक अजीब से चोट के कारण उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा था। स्पेन के जेरेज में स्पेन की टीम विश्व कप के लिए अभ्यास कर रही थी और खिलाड़ी एक स्थानीय होटल में ठहरे हुए थे। इस प्रवास के दौरान टीम होटल में ही इस खिलाड़ी के दाहिने पैर पर डियो (इत्र) की बोतल गिर गई और वे गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हालांकि जब इस अनलकी गोलकीपर से उसके चोट के बारे में पूछा गया, तो वे इसको लेकर कुछ खास निराश नहीं थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि "मैं अपने आप को कतई ही दुर्भाग्यशाली नहीं मानता। मैं पहले भी ऐसी चीजों से उबरा हूं और आगे भी उबर जाऊंगा। हालांकि ऐसे चोट से उबरने के लिए आपको धैर्य और कठिन परिश्रम की जरुरत होती है। यह सब चीजें एक फुटबॉल खिलाड़ी के जीवन की महत्वपूर्ण अंग होती हैं और हमें इनसे लड़ना ही होता है।" कैनिजर्स का मानना था कि वह अगले विश्व कप में स्पेन की टीम का हिस्सा होंगे लेकिन उनकी जगह ले रहे कैसिलास ने भविष्य में उन्हें कोई मौका नहीं दिया। कैसिलास अगले एक दशक तक स्पेन के मुख्य गोलकीपर बने रहें। #2 पाउलो डिएगो - अनलकी वेडिंग रिंग 2 शादी की अंगूठी यानी वेडिंग रिंग किसी भी इंसान के लिए लकी चार्म होता है लेकिन इस स्विस-पुर्तगाली मिडफील्डर के लिए यह बहुत ही अनलकी साबित हुआ। अभी पाउलो के शादी के ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि एक मैच के दौरान उनके वेडिंग रिंग के कारण उनको चोट लगी और उन्हें अपना अंगुली कटवाना पड़ा। दरअसल अपने टीम के 4-1 से जीत के दौरान वे एक गोल का जश्न मना रहे थे। तभी अति उत्साह में आकर वे अचानक दर्शक दीर्घा में कूद पड़े, जिससे उनके अंगूठी वाली अंगुली में चोट लग गई। पाउलो इसके बाद दर्द से कराहने लगे और मैच को भी थोड़ी देर रोकना पड़ा। चौका देने वाली बात यह रही कि रेफरी ने उनके इस अति उत्साही और आक्रामक जश्न के लिए उन्हें पीला कार्ड भी दिखा दिया। इसके बाद उन्हें अपने इस अंगुली का ऑपरेशन भी करवाना पड़ा। सही ही कहा गया है, ‘शादी हर किसी को रास नहीं आता!’ #1 इवानो बोनेटी - चिकन विंग का प्लेट और टूटा हुआ ठुड्डी 1 फरवरी 1996 में इवानो बोनेटी की टीम ग्रिम्स्बी को लुटन टाउन से 3-2 से हार मिली। हालांकि कुछ हफ्ते पहले ही बोनेटी की टीम को इसी टीम के विरुद्ध 7-1 से जीत मिली थी। इसलिए टीम के मैनेजर ब्रायन लॉज इस नतीजे से निराश और क्रोधित थे और दुर्भाग्य से बोनेटी उनके इस क्रोध का शिकार यानी बलि का बकरा बन गए। गौरतलब है कि इवानो बोनेटी इस टीम में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे और उन पर गाज गिराना सबसे आसान था। लॉज का मानना था कि बोनेटी ने मैच में अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया। बहरहाल टीम के ड्रेसिंग रूम में मैनेजर और बोनेटी के बीच में तीखी झड़प हुई और आग-बबूला होकर मैनेजर ने पास रखी चिकन विंग प्लेट को बोनेटी के मुंह पर दे मारा। यह प्लेट सीधे बोनेटी के चेहरे पर लगी और बोनेटी के गाल का हड्डी टूट गया। बोनेटी ने इस घटना के बाद ग्रिम्स्बी टीम को छोड़ दिया और नई टीम ट्रानमेर रोवर्स से जुड़ गए। लेखक: अश्विन हनागुदु अनुवादक: सागर