रॉबी कीन का कैरियर खासा सफल और लंबा रहा था। उन्होंने लीड्स यूनाइटेड, टोटेनहैम और लिवरपूल जैसे शीर्ष यूरोपीय क्लबों के लिए फुटबॉल खेला। वर्तमान समय में लॉस एंजेल्स गैलेक्सी क्लब से खेल रहें रॉबी को घुटने के एक गंभीर चोट से गुजरना पड़ा था जब वह वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स के लिए खेला करते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी रिमोट की खींचा-तानी सिर्फ बच्चे नहीं बल्कि प्रोफेशनल फुटबॉलर्स भी करते हैं। दरअसल रॉबी को यह चोट एक साथी खिलाड़ी से टीवी रिमोट के खींचा-तानी की वजह से ही लगी थी। यह कोई छोटी चोट भी नहीं थी और रॉबी को इसके लिए घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। रॉबी को इस हास्यास्पद और विचित्र चोट के कारण कुछ समय मैदान के बाहर भी गुजारने पड़े थे। हालांकि, रॉबी सिर्फ अकेले फुटबॉलर नहीं हैं जिनको रिमोट कंट्रोल के चक्कर में चोट लगी हो। कार्लो क्यूडिसीनी, डेविड जेम्स और डेविड सीमैन को भी रिमोट की वजह से इंजरी आई थी। जेम्स के पीठ की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था जब वह रिमोट से खेल रहें थे। वहीं सीमैन के भी मांसपेशियों में खिचाव आया था जब वह एक ब्रिटिश सीरियल 'कॉरोनेशन स्ट्रीट' डाउनलोड कर रहे थे। इसलिए युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है कि अगर उन्हें अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना हो तो वे टीवी रिमोट से दूर रहें।