दुनिया की 10 फुटबॉल टीम जिनके पास है कमाल का फैन सपोर्ट

dortmund-1470841982-800
2.लिवरपूल
liverpool-1470842020-800

2005 का चैंपियंस लीग फाइनल लिवरपूल के इतिहास में सबसे बेहतरीन मैच माना जाता है। इस बेहद रोमांचक मैच में क्लब ने 'मिलान' को पेनल्टी शूटआउट में मात दी थी। ये मैच इसलिए भी खास था क्योंकि इस जीत में लिवरपूर के फैंस का सबसे बड़ा योगदान रहा। मिलान द्वार मारे गए तीन गोल से पिछड़ रही इस टीम के फैंस ने हार नहीं मानी। वो लगातार टीम के लिए हूटिंग कर उन्हें चीयर करते रहे। यही कारण था कि लिवरपूल ने खेल में वापसी की और शूटआउट में जाकर मैच को जीत लिया। लिवरपूर के फैंस पूरे विश्व में फैले हुए हैं और टीम के मैच में हर बार पूरे जोश के साथ स्टेडियम में भारी संख्या में सपोर्ट के लिए नजर आ जाते हैं। यूं तो इस क्लब के फैंस अपने जोशीले और खुशमिजाज व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। हालांकि 1985 में यूरोपियन कप के फाइनल में हुई 'हेजेल दुर्घटना' के बाद लिवरपूल के फैंस पर एक धब्बा जरूर लग गया था। लिवरपूल का YNWA ऐंथम, ब्रिटेन के बाहर खेले जाने वाले हर मैच में उसके सपोर्टर द्वारा गाया जाता है। इतना ही नहीं मेलबॉर्न जैसे दूर देश में भी इस क्लब के फितूर सवार फैंस YNWA ऐंथम को अक्सर गाते दिखते हैं।