किसी भी फुटबॉलर का करियर उसके द्वारा जीती गयी ट्रॉफियों से परखा नहीं जा सकता है। उसकी महानता को साबित करने के लिए यह कोई सही पैमाना नहीं है लेकिन हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जिसमें नंबर के खेल को ही सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और ऐसे में हम इस बात को नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। तो आज बताते हैं उन 10 फुटबॉलर्स के बारें में जिन्होंने क्लब फुटबॉल में सबसे ज्यादा ट्रॉफियां अपने नाम की हैं। ये है उन 10 खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्होंने जीती हैं सबसे अधिक ट्रॉफी- विशेष उल्लेख- # ज़ावी हर्नान्डेज़ (एफसी बार्सिलोना और अल साद) - 27
बर्सिलोना लिजेंड ज़ावी ने हमेशा खुद को लिजेंड साबित किया है। इस खिलाड़ी को दुनिया के बेहतरीन पासर में गिना जाता है। अपने 19 साल के करियर के दौरान इस 37 साल के खिलाड़ी ने कुल 27 ट्रॉफी अपने नाम की है। जिसमें से 25 ट्रॉफी ज़ावी ने अपने फेवरेट बार्सिलोना की तरफ से जीती हैं। ज़ावी ने 2015 में अपने इस क्लब को अलविदा कहते हुए मिडिल ईस्ट के अल सड के साथ जुड़े और अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दो ट्रॉफियां जीती।
# पेले (सैंटोस और न्यूयॉर्क कॉस्मॉस)- 27पेले को इस खूबसूरत खेल का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है। पेले ने अपने देश और क्लब के लिए अनेकों ट्रॉफी जीती हैं। तथ्य यह है कि अगर क्लब और देश के साथ ट्राफियां जुटाई जाएंगी, तो वह सबसे अधिक ट्राफियां जीतने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन सकते हैं। लेकिन आज हम बात सिर्फ क्लब फुटबॉल के लिए जीती गई ट्रॉफी की करेंगे। तीन बार के विश्व कप विजेता ने शानदार 25 ट्रॉफियां अपनी चहेते क्लब सैंटोस के लिए जीती हैं, जहां उन्होंने अपने करियर की 18 सीजन बिताये और अन्य दो ट्रॉफी न्यूयॉर्क कॉस्मॉस के लिए जीती।
#10 वाएल गोमा (अल-मेहाला, अल अहली और अल सीलिया) - 29एक और नाम जिसे बहुत से लोगों ने नहीं सुना होगा और वह है वाएल गोमा का नाम। जिसके लिए उन्हें माफ किया जा सकता है। कई मुश्किलों के बावजूद भी गोमा ने शानदार 29 ट्रॉफी अपने क्लब फुटबॉल के दौरान जीती। अपने जीवन के 2 दशक से ज्यादा खेलते हए इस इजिप्ट के खिलाड़ी ने तीन फुटबॉल क्लब के साथ करार किया। गोमा ने अपने कैरियर के दौरान तीन क्लबों के लिए खेले जिसमें अल-मेहाला, अल-अहली और अल-सिलिया शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने 2006 में इंग्लिश साइड ब्लैकबर्न रोवर्स में शामिल होने के करीब आये थे।
#9 जेरार्ड पीके (मैनचेस्टर यूनाइटेड और एफसी बार्सिलोना) - 29पिछले दो दशक में एफसी बार्सिलोना इतना प्रभावशाली रहा है कि जब ट्रॉफी की बात आती है तो पीछे मुड़कर देखना भी बेकार है। जिसमें से जेरार्ड पीके अगले नये हीरो के रूप में सामने आये जिसने अविश्वसनीय ट्रॉफियां अपने नाम की। बेहद प्रतिभाशाली टीम के योगदान और उनकी मेहनत से इन ट्रॉफियों को जीतने में कामयाब हुए। पीके ने बार्सिलोना को 4 साल के लिए छोड़ते हुए 2004 में मैनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थामा। हालांकि 2004-2007 तक पीके को कोई मेडल प्राप्त नहीं हुआ लेकिन आखिरकार अंतिम सीजन में उन्होंने तीन ट्रॉफियां जीती। वहीं उसके पहले कैटालुया में लौटने के बाद से, पीके ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 25 ट्राफियां अपने नाम की और कार्लेस पुयोल के जाने के बाद डिफेंस में लीड भूमिका निभायी।
#8 आन्द्रेस इनिएस्ता (एफसी बार्सिलोना) - 29आन्द्रेस इनिएस्ता ने बहुत सारे फाइनल मुकाबलों में बेहतरीन मैन ऑफ द मैच परफॉर्मेंस दी है जिसे वापस से संजोना थोड़ा मुश्किल है। इस खिलाड़ी ने कई बेहद मुश्किल घड़ी में मैच जिताऊ गोल करके टीम को जीत दिलायी। इस खिलाड़ी को सबसे बेहतरीन मिडफील्डर में से गिना जाता रहा है जिसका सबूत उसके द्वारा जीती गई शानदार 29 ट्रॉफी हैं। वह वास्तव में सबसे सशक्त स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी में से हैं चाहे आप एफसी बार्सिलोना की बात करें या क्लब और देश दोनों के साथ उनके प्रदर्शन पर विचार करना होगा। इस शानदार ट्रॉफियों के अलावा, उन्होंने कई व्यक्तिगत पुरस्कार जीते हैं और हालांकि वह अपने करियर के अंतिम दिशा दे सकते हैं, यह लगभग निश्चित है कि वह अपने इस आखिरी स्टेप से पहले इस सूची में कुछ और ट्राफियां जोड़ देना चाहेंगे। #7 विटर बाया (एफसी पोर्टो और एफसी बार्सिलोना)- 30
बहुत से लोगों ने पोर्टो और बार्सिलोना के इस पूर्व खिलाड़ी के बारें में नहीं सुना होगा लेकिन लगभग दो दशक तक अपने करियर में बेहतरीन 30 ट्रॉफियां अपने नाम की। इस पुर्तगल खिलाड़ी ने अपने करियर का अधिकांश समय पोर्टो के साथ बिताया और बार्सिलोना के साथ सिर्फ दो साल के कार्यकाल में अपना जादू बिखेरा। बाया ने ड्रेगन के साथ 25 ट्राफियां जीतीं जबकि कातालान दिग्गजों के साथ अपनी लिस्ट में 5 और ट्रॉफियां जोड़ ली। हैरानी की बात है कि बाया को एकलौते यूईएफए चैंपियंस लीग की जीत पोर्टो के साथ मिली ना कि बार्सिलोना के साथ, क्योंकि वह जोस मोरिन्हों की टीम का हिस्सा थे, जिसने कई मश्किलों को पार करते हुए 2003-04 में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने में सफलता पायी।
#6 लियोनेल मेसी (एफसी बार्सिलोना) - 30इस महान खिलाड़ी के बारें में आप जितना लिखेंगे उतना ही कम पड़ जायेगा। इस खिलाड़ी की प्रतिभा को आकड़ों या रिकॉर्डों से मापा नहीं जा सकता है। 29 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी उम्र से ज्यादा ट्रॉफियां अपने नाम की हैं और इससे पहले कि यह महान खिलाड़ी अपने कैरियर को समाप्त करें, यह कहा जा सकता है कि वह निश्चित रूप से ट्रॉफियों की संख्या में कुछ अधिक नंबर जोड़ देगा।बीते दिनों जब एक सीजन में 50-60 गोल को एक बड़ा टास्क माना जाता था, जब यह काम पूरी टीम एक साथ करती थी। लेकिन मेसी के लिए ये बेहद आसान लक्ष्य होता है। 5 बार बैलोन डी’ओर के विजेता रहे मेसी को अभी भी एक अंतरराष्ट्रीय सम्मान की कमी खलती है जिसके लिए अगली गर्मियों में रूस में रिकॉर्ड जीत के साथ उसे पाना चाहेंगे।
#5 ज़लाटन इब्राहिमोविच (माल्मो, अजाक्स, जुवेंटस, इंटर मिलान, बार्सिलोना, एसी मिलान, पेरिस सेंट-जर्मेन और मैनचेस्टर यूनाइटेड) – 31इब्राहिमोविच को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। फुटबॉल के सबसे करिश्माई फुटबॉलर में से एक और उससे भी घातक गोलस्कोरर। अजाक्स, जुवेंटस, इंटर मिलान, बार्सिलोना, एसी मिलान, पेरिस सेंट-जर्मेन और मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ इस स्वीडन खिलाड़ी ने कुल 33 खिताब जीते थे। हालांकि, कैल्सीओपोली स्कैंडल में ओल्ड लेडी की भागीदारी के कारण, ट्यूरिन संगठन ने अपने दो खिताब को छीन लिया था और इसलिए इब्राहिमोविच की ट्रॉफियों की संख्या 31 बनी हुई है। इतना मशहूर और शानदार करियर होने के बावजूद इस खिलाड़ी को लंबे तक यूरोपियन लीग ट्रॉफी का इंतजार करना पड़ा लेकिन आखिरकार मैनचेस्टर यूनाइडेट की तरफ से खेलते हुए इब्राहिमोविच ने ये ट्रॉफी जीत ही ली।
#4 केनी डाल्ग्लिश (सेल्टिक और लिवरपूल)- 31लिवरपूल के सर्मथकों द्वारा किंग केनी के नाम से जाने जाने वाले इस खिलाड़ी ने अपने क्लब फुटबॉल करियर में सेल्टिक और लिवरपूल के लिए 31 ट्रॉफियां जीती। अपने 21 साल के फुटबॉल करियर में इस फुटबॉलर ने शीर्ष स्तर खेलते हुए दो क्लबों के लिए 31 खिताब जीते जिसमें 22 खिताब अपने फेवरेट टीम लिवरपूल के साथ जीते थे। इसके अलावा इस लीजेंड ने 823 प्रदर्शनों में 336 गोल करे। डाल्ग्लिश ने भी दो बार फील्ड के बाहर प्रबंधन का कार्य भी किया, पहला खिलाड़ी-प्रबंधक के रूप में और फिर पूर्णकालिक प्रबंधक के रूप में। उसके बाद उन्होंने ब्लैकबर्न रोवर्स और सेल्टिक को उनके मैनेजर के रूप में गाइड किया।
#3 डैनी अल्वेस (बाहिया, सेविला, बार्सिलोना और जुवेंटस) - 33डैनी अल्वेस 34 साल की उम्र में भी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ राइट बैक हैं। यूएएफए चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में एएस मोनाको पर जुवेंटस की जीत इस ब्राजीलियाई खिलाड़ी की प्रतिभा को दिखाने के लिए एक छोटा सा उदाहरण है। बार्सिलोना ने उन्हें आखिरी सीजन के लिए खुला छोड़ दिया लेकिन यह उनके लिए एक खराब सौदा साबित हुआ। वह उनके विकल्प के तौर पर उपयुक्त प्लेसमेंट नहीं ढ़ूढ़ पाए जोकि एक घातक सीजन रहा। हालांकि अल्वेस अबतक इस सीजन में जुवेंटस के लिए दो खिताब जीत चुके हैं और उनके पास इस सीजन को एक बेहतरीन अंत देने का एक मौका होगा। उनकी टीम यूएएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में रियल मैड्रिड को हरा देना चाहेगी।
#2 रयान गिग्स (मैनचेस्टर यूनाइटेड) - 35मैनचेस्टर यूनाइटेड का यह लिजेंड खिलाड़ी लंबे समय तक सबसे संजोया हुआ क्लब फुटबॉल खिलाड़ी था, जिन्होंने अपने लंबे और शानदार फर्स्ट टीम करियर के दौरान 35 टूर्नामेंट जीते। इस वेल्शमैन ने रेड डेविल्स के लिए बेहतरीन 963 मैच खेले और इस समय के दौरान अविश्वसनीय 13 लीग खिताब हासिल किए। जो दुनिया में किसी भी अन्य फुटबॉल खिलाड़ी द्वारा पहुंच से बाहर है। गिग्स के नाम पर कई रिकॉर्ड हैं, जिनमें से कई संभवतः आगे नहीं बन पाएंगे। हालांकि यह भी सच है कि उनके लंबे करियर का लाभ उन्हें मिला था लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी करियर के अंत तक में भी अभिन्न भूमिका निभाई।
#1 मैक्सवेल (क्रूज़ेरो, अजाक्स, इंटर मिलान, बार्सिलोना और पेरिस सैंट-जर्मेन)- 37ना तो लियोनेल मेसी, ना ही अलफ्रेडो डी स्टिफ़ानो और ना ही पाओलो मालदीनी, तो यह कौन है? आप भी इस सोच में पड़ गये होंगे। पूर्व बार्सिलोना प्लेयर और वर्तमान में पेरिस सैंट-जर्मेन की तरफ से खेलने वाला क्लब फुटबॉल का अभी तक का सबसे शानदार खिलाड़ी मैक्सलेव है। 35 साल का यह खिलाड़ी इस लिस्ट में टॉप पर है इस बात का विश्वास बहुत से लोग नहीं कर पायेंगे। दुनिया ने कई जादुई फुटबॉल खिलाड़ियों को देखा है उनके खेल को जिया है लेकिन उन सबकी प्रतिभाएं और कारनामों के बावजूद कोई भी प्लेयर इस ब्राजील खिलाड़ी की इस लिस्ट के पास अभी तक नहीं आ सका है। 2000 में क्रूज़ेरो के साथ शुरू हुए 17 साल के लंबे करियर में इस खिलाड़ी ने अविश्वसनीय 37 ट्रॉफियां जीती है। ब्राजीलिया का खिलाड़ी किसी मायने में कम है, बल्कि मैक्सवेल कुछ सबसे सफल टीमों का हिस्सा हैं और उन्होंने उनके लिए प्रभावी ढंग से योगदान दिया है और इसलिए खुद को इस प्रतिष्ठित सूची में सबसे आगे कर लिया है।
लेखक- शौर्य विनीत
अनुवादक-सौम्या तिवारी