फुटबॉल इतिहास के 10 सबसे बेहतरीन मिडफील्डर

#10 पैट्रिक वीएरा
mf 1

अपने समय का ये एक बेहतरीन मिडफील्ड खिलाड़ी था, जो बॉल को डिफेंस से अटैक तक ले जाने में माहिर था। पैट्रिक वीएरा आर्सेनल साइड के कप्तान थे। वीएरा की गेंद को टैकल करने की कला, तेजी से पास करने की क्षमता और उनकी एकाग्रता ही उनको स्भाविक रूप से इस लिस्ट का हिस्सा बनाती हैं। वीएरा लगातार खिलाड़ियों को बॉल से बीट करने की क्षमता रखते थे, जो कम खिलाड़ी ही कर पाते हैं। लेकिन ये कला उनके अंदर काफी नैचुरल थी। कद और ताकत के साथ तकनीक और एकाग्रता के मेल जोल के चलते ही वो आर्सेनल का जल्द ही एक महत्तवपूर्ण हिस्सा बन थे। वीएरा के करियर के आंकड़े उनकी क्षमता अपने आप में बयान करते हैं। रिटायर होने से पहले वो फ्रांस की तरफ से 107 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके थे। इसमें 1998 का वर्ल्ड कप और वर्ष 2000 का यूरो कप भी शामिल हैं। इसके अलावा वो 6 सीजन में आर्सेनल के लिए खेले। उनके रहते टीम ने 3 प्रीमियर लीग खिताब और चार FA कप खिताब हासिल किए।