ISL ने बदली इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की तकदीर

rehnesh
  1. अनस एडाथोडिका

anas-1474981326-800

29 वर्षीय दिल्ली डायनामोज के इस खिलाड़ी ने अपन मौके को खूब भुनाया। उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर, दिल्ली डायनामोज के कोच रॉबर्टो कार्लोस ने कहा, “अनस शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें नेशनल टीम में मौका मिलना चाहिए।” पिछले सीजन में केरला के इस डिफेंडर ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर दिल्ली डायनामोज को नॉकआउट स्टेज तक पहुंचाने में अहम भुमिका निभाई थी। फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी जॉन आर्ने के साथ खेलने से, अनस ने आर्ने के साथ एक अच्छी जोड़ी बना ली है, जिससे दिल्ली डायनामोज को काफी फायदा होगा। अनस ने एफसी पूणे सिटी के खिलाफ तेजी से हैहर कर गोल दागा और फुटबॉल जगत को अपनी हैडर करने की क्षमता को बखूबी दर्शाया। 29 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास खुद को साबित करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन अनस आईएसएल के शुक्रगुजार हैं, उन्हें यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

Edited by Staff Editor