हमें अब तक इंडियन सुपर लीग सीजन 3 में काफी करीबी मुकाबले देखने को मिले हैं। मैचों में केवल खिलाड़ियों के बीच ही नहीं बल्कि मैनेजर्स के बीच भी प्रतियोगिता और क्वालिटी का स्तर बढ़ चुका है और इसका सबूत हमे अंक तालिका से मिल जाता है। नजदीकी मुकाबले और खिलाड़ियों की विशेषता ने अबतक इस टूर्नामेंट को रोचक बनाए रखा है। यहाँ पर खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय पर्दे के पीछे किया गया काम- ट्रांसफर को जाता है। मैनेजर्स ने यहाँ पर अपने टीम में स्टार पावर की जगह अच्छे खिलाड़ी जो टीम का संतुलन बना सकें उन्हें शामिल किया है। इसलिए सभी टीम ने यहाँ पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें से कुछ ट्रांसफर्स अलग दिख कर आएं हैं क्योंकि वे काफी असरदार रहे हैं। ये रहे इस सीजन के टॉप 5 ट्रांसफर्स :
#1 प्रबीर दास- दिल्ली डायनामोज से एटलेटिको डी कोलकाता इस सीजन एटलेटिको डी कोलकाता के लिए सबसे अच्छी साइनिंग रहे हैं प्रबीर दास। पिछले सीजन इस फुल बैक ने दिल्ली डायनामोज के लिए एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन इस सीजन वे कोलकाता के लिए काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। कोलकाता की टीम के डिफेन्स का इस सीजन रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और नौ मैचों में उनके खिलाफ केवल 10 गोल हुए हैं। शुरू के पांच मैचों में वे एक भी मैच नहीं हारें थे। इसमें दास का अहम योगदान है और उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें इसका श्रेय ज़रूर दिया जाना चाहिए। दास राईट बैक हैं, लेकिन टीम के लिए लेफ्ट बैक पर खेलते हैं और अपने आप को वहां पर ढाल लिया है। कोलकाता के इस खिलाड़ी ने टीम के लिए आठ मैचों में हिस्सा लिया है और मैच के समय हर जगह बिना थके दौड़ते हुए दिखाई दिए हैं। उनकी दृढ़ता से ही उन्हें टीम में अधिक मौके मिले हैं और उन्होंने सभी मौकों को भुनाया है। दास बंगाल की टीम का अहम सदस्य हैं और आने वाले मैचों में उनकी अहम भूमिका रहने वाली है।
1 / 5
NEXT