इन 5 नामों को नहीं होना चाहिए था Ballon d'Or की लिस्ट में शामिल.!

rui-patricio-1477384192-800

Ballon d'Or अवॉर्ड के 30 उम्मीदवार खिलाड़ियों की लिस्ट अब जग जाहिर है। इसमें रोनाल्डो, मेसी, ग्रीजमेन जैसे चेहरों के शामिल होने की बात हम कर ही चुके हैं। हमने पांच ऐसे खिलाड़ी भी आपको बताए हैं जिनका इस सूचि में शामिल नहीं होना काफी हैरानी की बात है। इसी तरह इन 30 नामों में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनका इस लिस्ट में आना उनके लिए बस नसीब की बात है। ऐसा नहीं है कि इन खिलाड़ियों का अपनी टीम और क्लब के लिए परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। लेकिन इस लिस्ट में जगह नहीं बनाने वाले काफी जबरदस्त यूरोपियन खिलाड़ियों के मुकाबले तो कम ही रहा है। तो यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जो बैलन डी ऑर की इस लिस्ट में शामिल नहीं होने चाहिए थे।


Rui Patricio (Sporting CP/Portugal)

यूरो कप 2016 के फाइनल के स्टार खिलाड़ियों में से एक रहे पुर्तगाल के गोलकीपर 'रूई पैट्रिसियो'। हालांकि इस फाइनल के अलावा पैट्रिसियो ने अपने क्लब 'स्पोर्टिंग सीपी' के लिए खेलते हुए कोई बड़ा कारनामा नहीं किया। इस बात में कोई शक नहीं है कि काबीलियत के हिसाब से पैट्रिसियो काफी अच्छे गोलकीपर हैं। लेकिन जब बात यूरोप से सबसे बेहतरीन चुनने की हो तो इसमें पैट्रिसियो पीछे हैं, क्योंकि उनका पिछले साल का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उन्हें 'जान ओब्लाक' और 'डेविड डे गिया' से बेहतर नहीं कहा जा सकता, जिन्हें 30 की सूचि में जगह नहीं मिली है। बहरहाल ये बात साफ है कि पैट्रिसियो के बारे में सोचने से पहले इस लिस्ट के लिए दूसरे नामों पर चर्चा होनी चाहिए थी। Dimitri Payet (West Ham United/France)

dimitri-payet-1477384251-800

इस फ्रांसीसी खिलाड़ी का 2016 फुटबॉल सीजन अच्छा रहा। लेकिन अगर यूरोप के बाकी मिड फील्डरों की बात करें तो दिमित्री पाएट उनसे कम हैं। इटली के बोनुक्की, इसके अलावा सांचेज और ओजिल जैसे बेमिसाल खिलाड़ियों की जगह पाएट को 30 में शामिल करना सवाल जरूर उठाता है। पाएट ने वेस्ट हैम के लिए ओवरऑल शानदार खेला लेकिन टीम को यूरोपा लीग के मुख्य ड्रॉ में पहुंचाने से चूक गए। इसके अलावा यूरो कप के शुरुआती मैचों में तो पाएट अच्छे टच में दिखे लेकिन नॉक आउट मैचों और फिर फाइनल में वो फ्रांस के लिए कुछ कर नहीं पाए। इन सब बातों पर गौर करके ये कहा जा सकता है कि दिमित्री पाएट का व्यक्तिगत खेल अच्छा रहा , लेकिन यूरोप के कुछ बेहतरीन फुटबॉलरों से ज्यादा नहीं। Arturo Vidal (Bayern Munich/Chile)

arturo-vidal-1477384315-800

चिली टीम के अर्तुरो विडाल दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन मिड फील्डरों में गिने जाते हैं। हालांकि बायर्न म्यूनिख के साथ रहते हुए उनके प्रदर्शन में कोई खास कमाल नहीं दिखा है। विडाल को क्लब के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ी दिक्कत आ रही है और इसी के कारण वो कोई करिश्मा नहीं दिखा सके हैं। हालांकि विडाल के खेल में गिरावट नहीं आई है और मिड फील्ड पर उनका सटीक खेल बरकरार है। वैसे उनके रहते चिली कोपा अमेरिका की ये सबसे खास चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही। हालांकि इस टूर्नामेंट में चिली के हीरो ‘एलेक्सिस सांचेज’ रहे थे। इसके अलावा यूरोप के ‘कांटे’ और ‘ओजिल’ जैसे लगातार कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए विडाल का 30 नामों में शामिल हो जाना, निराशाजनक है। ये सभी चिली के मिड फील्डर से निश्चित रूप से बेहतर हैं। Koke (Atletico Madrid/Spain)

koke-1477384376-800

एटलेटिको मैड्रिड के लिए स्पैनिश खिलाड़ी कोके का प्रर्दशन वैसे तो काबिलेतारीफ रहा है, लेकिन वो क्लब के लिए महत्तवपूर्ण मैचों में अच्छा नहीं खेल सके हैं। चैंपियंस लीग के फाइनल में जब एटलेटिको को सबसे ज्यादा उम्मीद थी कोके से, तब वो कुछ खास नहीं कर पाए। यूरो कप में स्पेन के मैनेजर ‘Bosque’ ने भी मिड फील्ड के लिए कोके को न चुनकर ‘फैब्रागास’ और ‘सिल्वा’ पर भरोसा दिखाया। हालांकि कोके में कला और काबीलियत दोनें की कमी नहीं है। लेकिन अगर दुनिया के सबसे बेहतरीन मिड फील्डरों में शामिल होना है तो, उन्हें खुद को साबित करने के लिए कई बड़े मैचों में भी प्रदर्शन करना होगा। उन्हें, स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी ‘Xavi’ के उत्तराधिकारी के तौर पर सब देखना चाहते हैं और अगर वो लगातार अच्छा परफॉर्म करते रहे तो ये सच साबित हो सकता है। लेकिन इस साल उन्हें इस प्रतिष्ठित सामान का उम्मीदवार बनाने को जल्दबाजी ही कहा जाएगा। Manuel Neuer (Bayern Munich/Germany)

manuel-neuer-1477384439-800

जर्मनी के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक कहे जाने वाले ‘मैनुअल नॉयर’ को हमारी इस लिस्ट में देखकर आप शायद आश्चर्य करें। लेकिन बुंदेस्लीगा में बायर्न के लिए उन्होंने काफी हैरान करने वाली गलतियां की हैं, जिसके चलते वो इस साल ‘डेविड डे गिया’ और ‘जान ओब्लाक’ से पीछे रहने चाहिए। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि नॉयर इस समय दुनिया के सबसे शानदार गोलकीपर हैं। लकिन पिछले सीजन में वो अपनी दमदार गोलकीपिंग का खास प्रदर्शन करने से चूक गए हैं। इसी के चलते वो बाकी गोलकीपरों से ‘हालिया प्रदर्शन’ के हिसाब से कम हैं। हालांकि नॉयर ने इस सीजन की शुरुआत शानदार की है और आगे इसी परफॉर्मेंस को जारी रखने की उनसे उम्मीद भी है। पर जब बात पिछले सीजन के खेल के हिसाब से बैलन डी ऑर की सूचि में शामिल होने की हो रही है, तो नॉयर के सलेक्शन पर सवाल जरूर खड़े होते हैं।