5 ऐसे कारण जो बार्सिलोना को दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्लब बनाते हैं

#2 सफलता का एक लंबा इतिहास
#2

बार्सिलोना ना सिर्फ यूरोप के सबसे बड़े क्लबों में से एक है बल्कि सबसे सफल टीमों में से भी है। मैनचेस्टर यूनाइटेड और बायर्न म्यूनिख जैसे दूसरे बड़े क्लब भी सफलता के मामले में बार्सिलोना से कहीं पीछे हैं। बार्सिलोना की यह सफलता आश्चर्यजनक और अभिभूत कर देने वाली है। अगर हम बार्सिलोना के खिताबों की बात करें तो बार्सिलोना ने ला लीगा को 24 बार, कोपा डेल रे कप को 29 बार, सुपरकोपा डी एस्पाना (स्पैनिश सुपर कप) को 12 बार और 5 बार अन्य छोटे घरेलू खिताब जीते हैं। वहीं यूरोप के स्तर पर उन्होंने पांच बार चैंपियंस लीग,पांच बार यूएफा सुपर कप और चार बार यूरोपियन कप का खिताब जीता है। इसके अलावा तीन मौकों पर बार्सिलोना ने फीफा वर्ल्ड क्लब कप का खिताब भी अपने नाम किया है। बार्सिलोना की सबसे कड़ी प्रतिद्वंदी रियल मैड्रिड ने भले ही बार्सिलोना से अधिक ला लीगा और चैंपियंस लीग का खिताब जीता हो, पर ओवरऑल रिकॉर्ड में बार्सिलोना रियल मैड्रिड को मात दे देता है। जहां बार्सिलोना के पास कुल मिलाकर 90 ट्राफियां हैं, वहीं रियल के पास सिर्फ 85 खिताब हैं। रियल मैड्रिड से पीछे दूसरे स्थान पर रहना बार्सिलोना के लिए कोई शर्म की बात भी नहीं है, आखिर रियल मैड्रिड भी विश्व फुटबॉल के सबसे लोकप्रिय क्लबों में से एक है।

Edited by Staff Editor