6 चीजें जो बार्सिलोना नहीं चाहेगा की आपको उनके के बारे में याद रहे

luis-figo-pigs-head-1480064528-800
#5 'क्युल्स'
barcelona-fans-1480065015-800

बार्सिलोना के प्रशंसकों को 'क्युल्स' नाम से भी जाना जाता है। यदि आप इस शब्द के अर्थ से अनजान हैं, तो आपको नहीं पता लग पाएगा कि एक कैटलन (बार्सिलोना के प्रशंसक) के लिए यह कितना शर्मनाक है। दरअसल 'क्यूल' एक कैटलोनियन भाषा का शब्द है जिसका मूल रूप से अर्थ होता है 'नितम्ब' या 'पुठ्ठा'। दरअसल यह 1920 के दौर का किस्सा है जब बार्सिलोना के पास 'कैंप नाऊ' नहीं एक छोटा सा स्टेडियम 'कैंप डे ला इंडस्ट्रिया' होता था। इस स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 20,000 थी। स्टेडियम में भारी भीड़ के कारण कई दर्शक ऐसे भी होते थे जिन्हें सीट नहीं मिलता था और वे स्टेडियम के बॉउंड्री रेलिंग्स पर अपने पुठ्ठे या चूतड़ को लटका कर बैठते थे। इस कारण से स्टेडियम के पास से गुजरने वाले लोगों को स्टेडियम की तरफ देखने पर सिर्फ उनका पुठ्ठा ही दिखता था। धीरे-धीरे बार्सिलोना के समर्थकों को ‘क्यूल’ नाम से ही पुकारा जाने लगा। हालांकि अब बार्सिलोना एक बड़े स्टेडियम 'कैंप नाऊ' में खेलता है पर अब भी उनके समर्थकों के लिए यहीं नाम प्रयोग किया जाता है। हालांकि कई लोग इसके सही अर्थ को नहीं जानते है और ना बार्सिलोना चाहता है कि उसे जाना जाए। आखिरकार, कौन चाहता है कि उनके समर्थकों को 'पुठ्ठा' या 'चूतड़' कहा जाए?

Edited by Staff Editor