इसे हम सबने देखा है। 2005 के इस नाइक विज्ञापन में दिखाया गया रोनाल्डिन्हो को एक नया जोड़ी जूता इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया इससे पहले की वो गेंद को बीना मैदान छुए चार बार क्रॉसबार में मारने में सफल होते हैं। विज्ञापन को नाईक द्वारा "इंटरनेट तोड़ने" वाला करार दिया गया, और इसकी बाद में पुष्टि की गई कि यूट्यूब पर 10 लाख तक पहुंचने वाला यह पहला वीडियो था। हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता के बारे में बहुत सी अटकलें थी, लेकिन हम इस बात से सहमत हैं कि रोनाल्डिन्हो जग्लिंग कौशल के मामले में किसी से भी पीछे नहीं थे। अब जबकि यह विडियो 10 से अधिक साल का हो गया , नाईक ने "गोल्डन टच" जूते के एक सीमित संस्करण के साथ, वीडियो का एक रीमास्टर्ड संस्करण जारी करके विडियो की सालगिरह मनाई।
Edited by Staff Editor