फुटबॉल के इन 7 नामचीन खिलाड़ियों ने ठुकराया था बार्सिलोना को

david-luiz-1477996708-800
#6 रियो फर्डिनैंड
rio-ferdinand-1477996774-800

अपने नाम 16 खिताब कर चुके विश्व के सबसे महंगे डिफेंडर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रियो फर्डिनैंड अपने समय के सबसे प्रभावशाली डिफेंडर माने गए हैं। बार्सिलोना आज विश्व की सबसे ताकतवर टीमों में गिनी जाती है, लेकिन एक समय था जब इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी थी इसका लचर डिफेंस। इस कमी को पूरा करने के लिए, 'रियो फर्डिनांड' के रूप में एक ही नाम उसके सामने था। हालांकि रियो ने कई बार जाहिर किया है कि उन्होंने बार्सिलोना के प्रस्ताव को नकार दिया था क्योंकि अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में उन्हें वो सब हासिल हो रहे था जो उन्हें चाहिए था। फर्डिनांड ने एक बार बताया कि मेरी 'रोमा' से बात हुई थी। इसके अलावा बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड ने भी मुझे लेने की इच्छा जताई थी। लेकिन मैं मैन यू के लिए खेलकर वो सब कुछ जीत रहा था जो मुझे जीतना था। यही कारण था कि मैंने कभी किसी और जगह जाने के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि अगर 'गेरेथ बेल' भी मैनचेस्टर यूनाइटेड में होते और एक के बाद एक खिताब जीत रहे होते, तो वो रियाल मैड्रिड में नहीं जाते। मैं अपने क्लब की लगातार जीत से काफी खुश था इसलिए किसी और में शामिल नहीं हुआ।

Edited by Staff Editor