एएफसी एशियन कप क्वालीफायर्स: भारत और म्यांमार के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ

एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में मंगलवार को भारत और म्यांमार के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हो गया। सुनील छेत्री और जेजे ललपेखलुआ ने 1-1 गोल भारत की तरफ से दागे। यह मुकाबला गोवा के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम पर खेला गया। विपक्षी टीम ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए 2 गोल किये, इनमें नैंग और को को ने गोल किये।

भारत से पहले मेहमान टीम ने गोल किया, यह पहले ही मिनट में कर दिया गया था। भारत के लिए 13वें मिनट में छेत्री ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद विपक्षी टीम ने एक और गोल कर दिया। और बढ़त प्राप्त कर ली। इसके बाद काफी समय तक दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ। मैच के 69वें मिनट में जेजे ने गोल करते हुए भारत को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।

2019 में एफसी एशिया कप होना है और भारतीय टीम इसके शुरूआती 4 क्वालीफायर मैच जीतकर पहले ही टूर्नामेंट में जगह बना चुकी है। पिछले 12 मैचों से अपराजित भारतीय टीम ने इससे पहले म्यांमार को 1-0 से पटखनी दी थी। पिछले महीने मकाउ को भी भारतीय टीम ने 4-1 के बड़े अंतर से हराया था।