गार्डियोला अगले सत्र के लिए मैनचेस्टर सिटी के कोच होंगे। बायर्न के साथ कोच गार्डियोला का तीन साल का प्रतिबंध इस माह की शुरुआत में पूरी हो गया था। इस सत्र में क्लब ने दो खिताब- जर्मन लीग, जर्मन कप खिताब पर कब्जा जमाया है। लाम ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "यह तीन साल काफी सफल रहे हैं और आपके साथ काम करना एक सम्मान की बात है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं गार्डियोला।" गार्डियोला का इंग्लिश प्रीमियर लीग के दिग्गज क्लब मैनचेस्टर सिटी के साथ तीन साल का करार हुआ है। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor