बायर्न म्‍यूनिख ने की बुंदेसलीगा सीजन की धमाकेदार शुरूआत, शाल्‍के को 8-0 से रौंदा

बायर्न म्‍यूनिख
बायर्न म्‍यूनिख

साल के तीनों प्रमुख खिताब जीतने वाली बायर्न म्‍यूनिख ने शाल्‍के को 8-0 से रौंदकर बुंदेसलीगा सीजन की धमाकेदार शुरूआत की है। सर्जे गैनार्बी की शानदार‍ हैट्रिक और लीरॉय साने के बेहतरीन डेब्‍यू के बलबूते बायर्न म्‍यूनिख ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की। बायर्न म्‍यूनिख बुंदेसलीगा के इतिहास में पहली टीम बन गई है, जिसने अपने पहले मैच में 8-0 के विशाल अंतर से जीत दर्ज की हो। बायर्न म्‍यूनिख ने दिखाया कि हाल ही में चैंपियंस लीग का खिताब जीतने के बाद उसकी धार बरकरार है।

मेजबान बायर्न म्‍यूनिख के लिए पहला गोल गैनार्बी ने चौथे मिनट में किया, जिसके बाद मुकाबला एकतरफा बन गया। बायर्न म्‍यूनिख ने लगातार 22वां मुकाबला जीता। इस साल 31 मैचों से बायर्न म्‍यूनिख अजेय है। वहीं शाल्‍के ने जनवरी से अब तक 17 मैच खेले और एक में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। उसने बायर्न म्‍यूनिख के तेज आक्रमण के सामने बहुत पहले ही समर्पण कर दिया था। बहरहाल, 19वें मिनट में लियोन गोरेट्ज्‍का ने पेनल्‍टी को गोल में तब्‍दील किया।

बायर्न म्‍यूनिख का पूरे समय रहा दबदबा

मैनचेस्‍टर सिटी से बायर्न म्‍यूनिख में जुड़े साने ने मैच के बाद कहा, 'आप देख सकते हैं कि टीम पिछले सीजन से ही मजबूत है। टीम जीत की भूखी है और पिछले साल तीनों खिताब जीतने के बाद इस सीजन की बेहतरीन शुरूआत की।'

बायर्न म्‍यूनिख ने अगस्‍त में अपने सीजन का समापन किया था, जब उसने बुंदेसलीगा और जर्मन कप के बाद चैंपियंस लीग अपने नाम किया था। नए सीजन के लिए बायर्न म्‍यूनिख को कम समय मिला। पिछले सीजन के शीर्ष स्‍कोरर रॉबर्ट लेवानडोस्‍की ने 31वें मिनट में पेनल्‍टी को गाल में तब्‍दील किया और बुंदेसलीगा में समान विरोधी टीम के खिलाफ लगातार 10 मैचों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

गैनार्बी ने फिर 47वें और 59वें मिनट में गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की। थॉमस मुलर ने टीम के लिए छठा गोल दागा जब उन्‍हें लेवानडोस्‍की से शानदार पास मिला।

साने ने फिर बायर्न म्‍यूनिख के लिए शानदार डेब्‍यू का नमूना पेश किया और बेहतरीन गोल दागा। कुछ समय बाद स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी जमाल मुसियाला ने गोल दागकर इतिहास रच दिया। जमाल बायर्न म्‍यूनिख के इतिहास में सबसे युवा गोल स्‍कोरर बने। उन्‍होंने 17 साल की उम्र में गोल दागा।