ISL 2017: बेंगलुरु एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराया

इंडियन सूपर लीग में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को एकतरफा गेम में 2-0 से हरा दिया। बेंगलुरु के श्री कान्तिराव स्टेडियम में हुए इस मैच में बेंगलुरु ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मुंबई की रक्षा पंक्ति को काफी छकाया और टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की।

पहले हाफ में दोनों टीमें फ्रेश मूड से खेलती रही और एक-दूसरे से गेंद की छीनाझपटी चलती रही लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। पहला हाफ बिना किसी गोल के समाप्त हो गया और स्कोर 0-0 रहा। दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने दोनों गोल कर मैच अपने पक्ष में किया। इस दौरान मुंबई के डिफेंस में मजबूती की कमी दिखाई दी।

बेंगलुरु के लिए मैच के 66वें मिनट में राहत की खबर आई जब एडू गार्सिया ने मैच का पहला गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और 90 मिनट का खेल समाप्त हो गया। अतिरिक्त 4 मिनट के समय के तीसरे मिनट में बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागकर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया और मैच में बेंगलुरु को जीत प्राप्त हुई।छेत्री ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया।