चैम्पियंस लीग राउंड अप: आर्सनल और बार्सिलोना को जीत मिली, मैनचेस्टर सिटी ने ड्रॉ खेला

कल चैम्पियंस लीग के दूसरे हफ्ते का दूसरा दिन था, और यहाँ बार्सिलोना, मैनचेस्टर सिटि, आर्सनल, बायर्न म्यूनिख जैसी टीमों के बड़े मैच थे। सही मायनों में कल का दिन काफी चौंकाने वाला रहा। कल बार्सिलोना अपने सबसे बड़े खिलाड़ी लियोनल मैस्सी के बिना जर्मन साइड बरुशिया मुंशिनक्लैडबैक के खिलाफ खेल रही थी, इसका साफ असर भी देखने को मिला। 1-0 से पीछे होने के बाद भी बार्सिलोना ने लगातार हमले करने बंद नहीं किए। आर्दा तोरान ने फिर दूसरे हाफ में स्कोर 1-1 किया, और उसके बाद जेरार्ड पीके ने बार्सिलोना की 2-1 से जीत में मदद की। दूसरी ओर फ्रेंच साइड पैरिस सेंट जर्मन ने लुडोगैरेट्स को 3-1 से हराया। इटली की टीम नैपली ने बैनफीका को 4-2 से शिकस्त दी। ग्रुप सी में ही मैनचेस्टर सिटि अवे गेम खेलने सैल्टिक गई थी, और कई लोग कह रहे हैं की ये गेम फुटबॉल इतिहास के सबसे अच्छे खेल में से एक था। पैप गार्डिओला की टीम इस सीज़न में पहली बार गोल खाकर पीछे हुई। सिटि 1-0 से पीछे हो गई थी, लेकिन उनके लिए फर्नानडिनियो ने स्कोर को बराबर किया। फिर गेम काफी तेज़ हो गया, और सैल्टिक ने स्कोर को 2-1 किया। थोड़ी देर में ही रहीम स्टर्लिंग ने सिटि को बराबर किया। अंत में स्कोर 3-3 पर खत्म हुआ, लेकिन ये मैच कई मायनों में यादगार रहा। इंग्लिश साइड आर्सनल ने एफ़सी बासेल को 2-0 से हराया, और वो अपने ग्रुप में पीएसजी के साथ सबसे ऊपर हैं। ग्रुप डी में काफी बड़ा उलटफेर हुआ। जर्मन साइड बायर्न म्यूनिख को एटलेटिको मैड्रिड ने अपने घर में 1-0 से हराया। इसी ग्रुप में पीएसवी ने रुस्टोव के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। बेसिकटस और डायनमो कीव के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ।

Edited by Staff Editor