चेल्सी एफसी ने भारत को दिवाली की शुभकामनाएं दी

Enter caption
Enter caption

दीवाली का त्योहार आ गया है और कोरोना वायरस के कारण लगे तमाम प्रतिबंध के बीच भारत में लोग अगले 5 दिनों तक दीवाली मनाने वाले हैं। प्रीमियर लीग जायंट चेल्सी ने इंडियन ब्लूज के साथ एसोसिएशन में एक वीडियो रिलीज की है, जिसमें वो सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इस वीडियो में आईएसएल स्टार नीशू कुमार भी हैं, जो हाल ही में बैंगलोर एफसी से केरल ब्लास्टर्स में गए हैं। उनके अलावा इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और आईएसएल कमेंटेटर, प्रेजेंटर और ब्लूज फैन अनंत त्यागी के अलावा भारत में मौजूद चेल्सी समुदाय के सदस्य और जाने-माने चेहरे मौजूद हैं। आईएसएल की शुरुआत जल्द होने वाली है और निश्चित ही यह इंडियन ब्लूज के लिए दीवाली धमाके की तरह ही होगी।

चेल्सी ने मौजूदा सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है
चेल्सी ने मौजूदा सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है

वीडियो की शुरुआत नए सीजन के कुछ एक्सप्लोसिव गोल्स के साथ हुई, जिस तरह दीवाली के त्योहार को मनाया जाता है। इस वीडियो में इंडियन ब्लूज के मेंबर्स सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। दीवाली भारत के सबसे लोकप्रिय त्योहार में से एक हैं। इसे बुराई पर अच्छाई और अंधेरे पर रोशनी की जीत का प्रतीक माना जाता है।

जैसे भारत में दीवाली का त्योहार धमाकेदार तरीके से मनाया जाता है, उसी तरह चेल्सी ने भी अपने नए सीजन की शुरुआत की है।चेल्सी ने नए सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की और अभी तक वो प्रीमियर लीग की सबसे खतरनाक टीम नजर आ रही है। द ब्लूज ने अभी तक 8 मैचों में 20 गोल स्कोर किए हैं।

इस सीजन फ्रैंक लैम्पर्ड और कंपनी से काफी उम्मीदें हैं। चेल्सी ने पिछले ट्रांसफर विंडो में काफी फेरबदल किए और जो नई साइनिंग किए गए वो अभी तक सही साबित हुए हैं। हाकिम जियेच, टीमो वेर्नर और एडुअर्ड मेंडी ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है।

खासकर जियेच ने चेल्सी के लिए उतनी ही शानदार शुरुआत की है, जिस तरह चेल्सी अपनी वीडियो में सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर और यूथ आइकन अर्जुन कपूर और स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटेटर अनंत त्यागी भी इस वीडियो में फीचर कर रहे हैं।

अर्जुन कपूर ने कहा,

"नमस्ते इंडिया। मैं जानता हूं इस साल हम सभी ने काफी कुछ देखा है, लेकिन यह क्लब के लिए प्यार है जिसके कारण हमारी उम्मीद बनी रही। मैं सभी इंडियन ब्लूज और चेल्सी एफसी को दीवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।"

चेल्सी इस समय प्रीमियर लीग में 5वें स्थान पर हैं और वो अपने पिछले 5 मैचों में से एक में भी नहीं हारी है। चैंपियंस लीग और प्रीमियर लीग में खेले अपने आखिरी तीन मुक़ाबलों में चेल्सी ने 11 गोल स्कोर किए हैं और उनके खिलाफ सिर्फ एक गोल हुआ है।

टीम के खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल ड्यूटी पर हैं और ब्लूज एक बार फिर एक्शन में 21 नवंबर को न्यूकासल यूनाइटेड के खिलाफ नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़