कोपा अमेरिका : पनामा को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा अर्जेटीना

अर्जेटीना की ओर से मुकाबले के सातवें मिनट में पहला गोल निकोलस ओटामेंडी की ओर से दागा गया, जिसके बाद मध्यांतर तक टीम पनामा से 1-0 से आगे थी। मध्यांतर से पहले अर्जेटीना टीम के खिलाड़ी अगस्तो फर्नादेज को पीला कार्ड दिखाया गया। मुकाबले के पहले हॉफ में अनिबल गोडोए को मिले लाल कार्ड के कारण पनामा को बाकी का मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। अर्जेटीना के लिए मुकाबले के 61वें मिनट में फर्नादेज के स्थान पर मेसी ने कदम रखा और तुरंत ही पनामा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। स्टार फुटबाल खिलाड़ी ने 68वें, 78वें और 87वें मिनट में अर्जेटीना के लिए लगातार तीन गोल किए। उन्होंने मैदान में कदम रखने के केवल 21 मिनट के दौरान ही हैट्रिक बनाई, जिससे टीम 4-0 से आगे हो गई। इस बीच, पनामा की टीम ने गोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई। अर्जेटीना के लिए अंतिम गोल 90वें मिनट में सर्गियो अगुएरो ने किया। इस जीत के साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट में इससे पहले चिली के खिलाफ हुए मुकाबले में मेसी चोटिल होने के कारण अर्जेटीना के लिए नहीं खेल पाए थे। अर्जेटीना के लिए मेसी की यह चौथी हैट्रिक है और शुक्रवार को हुए मुकाबले में तीन गोल दागने के साथ ही स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ियों की सूची में ब्राजील के फिलिप कोटिंहो के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। पूर्व विश्व कप विजेता अर्जेटीना टूर्नामेंट के ग्रुप-डी में गोल के अंतर के कारण छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। टीम का ग्रुप का फाइनल मुकाबला 15 जून को बोलीविया के खिलाफ होगा। ग्रुप-डी में पनामा दूसरे स्थान पर है। --आईएएनएस