अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मेराडोना की हालत में सुधार: डॉक्‍टर

डिएगो मेराडोना
डिएगो मेराडोना

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मेराडोना को एनीमिया हुआ था और उनका शरीर डिहाइड्रेट था। डिएगो मेराडोना के निजी फिजिशियन ने बताया कि महान फुटबॉलर अस्‍पताल में ठीक हो रहे हैं। उनकी हालत में सुधार है। 60 साल के डिएगो मेराडोना को अर्जेंटीना के ला प्‍लाटा में इपेन्‍सा क्लिनिक में सोमवार को भर्ती कराया गया था। डॉक्‍टर ने जानकारी दी कि डिएगो मेराडोना के परीक्षण हो रहे हैं, लेकिन उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर कोविड-19 का असर नहीं है।

डॉक्‍टर लियोपोल्‍डो ल्‍यूक ने कहा, 'डिएगो मेराडोना की हालत में सुधार हो रहा है। मुझे उम्‍मीद है कि वह एक दिन अभी और अस्‍पताल में ही रूकेंगे। उन्‍हें लंबे समय तक ईलाज कराना पड़ सकता है।' डॉक्‍टर ने सोमवार को कहा था कि डिएगो मेराडोना मनोवैज्ञानिक रूप से अच्‍छा महसूस नहीं कर रहे हैं और इससे उनके शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर असर पड़ा है। डिएगो मेराडोना को लगभग तीन दिनों तक निगरानी में रखा जा सकता है।

1986 में अर्जेंटीना की विश्‍व कप विजेता टीम के हीरो डिएगो मेराडोना को सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में से एक माना जाता है। डिएगो मेराडोना आखिरी बार पिछले सप्‍ताह शुक्रवार को अपने 60वें जन्‍मदिन पर पब्लिक के बीच नजर आए थे।

डिएगो मेराडोना हैं डिप्रेशन के शिकार?

डिएगो मेराडोना के बारे में अलग-अलग खबरें आ रही हैं। उनके डॉक्‍टर ने बताया कि महान फुटबॉलर को एनीमिया है और उनका शरीर डिहाइड्रेटेड है। वहीं खबरों में दावा किया गया है कि डिएगो मेराडोना के स्‍टाफ ने बताया कि अर्जेंटीना के फुटबॉलर डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। डिएगो मेराडोना के स्‍टाफ सदस्‍य ने एपी को बताया कि उनकी स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति ज्‍यादा गंभीर नहीं है। स्‍टाफ सदस्‍य ने अपना नाम नहीं प्रकाशित करने की गुजारिश की क्‍योंकि वह इस मामले में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं है।

स्‍टाफ सदस्‍य ने कहा, 'डिएगो मेराडोना एक सप्‍ताह से बहुत दुखी हैं, कुछ खाना नहीं चाह रहे हैं।' स्‍टाफर ने कहा कि डिएगो मेराडोना को निजी डॉक्‍टर अस्‍पताल ले गए हैं ताकि उनके स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किए जा सके। डॉक्‍टर ने डिएगो मेराडोना को अस्‍पताल में भर्ती करने वाले दिन कहा था, 'उनमें ऊर्जा नहीं है। बर्थडे था तो उन्‍होंने कुछ हिम्‍मत जुटाई। मेरी कोशिश उन्‍हें तीन दिन हाइड्रेट रखने की है। तब स्थिति के मुताबिक उनकी दवाईयों में बदलाव किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की जल्‍दबाजी नहीं है।' डॉक्‍टर ने साथ ही कहा था कि डिएगो मेराडोना जब चाहे घर जा सकते हैं।

Edited by Vivek Goel