#4 दो टीमों के बीच सबसे ज़्यादा भिड़ंत
फ़ीफ़ा वर्ल्डकप के इतिहास में अब तक दो टीमों के बीच सबसे ज़्यादा भिड़ंत 7 बार हुई है, ऐसा एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों के जोड़ों के साथ हुई है। जिन टीमों के बीच सबसे ज़्यादा टक्कर हुई है वे हैं। ब्राज़ील और स्वीडेन – 7 बार इन दो देशों के बीच 1938, 1950, 1958, 1978, 1990 और 1994 में दो बार भिड़ंत हुई है। जर्मनी और यूगोसलाविया/सर्बिया – 7 बार जर्मनी और यूगोसलाविया के बीच पहली बार फ़ीफ़ा वर्ल्डकप में भिड़ंत 1954 में हुई थी इसके बाद ये दोनों टीमें 1958, 1962, 1974, 1990, 1998 और 2010 में एक दूसरे के ख़िलाफ़ नज़र आईं। जर्मनी और अर्जेंटीना – 7 बार एक बार फिर इस फ़ेहरिस्त में मौजूदा चैंपियन जर्मनी का नाम है, जर्मनी ने अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ भी 7 बार मुक़ाबला खेला है। ये भिड़ंत 1958, 1966, 1986, 1990, 2006, 2010 और 2014 में हुई थी। इस बार भी ये सभी टीमें वर्ल्डकप में खेल रही हैं और अगर जर्मनी और सर्बिया अपने ग्रुप में टॉप-2 की टीमें रहती हैं तो फिर एक बार इन दोनों देशों के बीच टक्कर संभव है। इसी तरह ब्राज़ील और स्वीडेन की भी टक्कर राउंड ऑफ़ 16 में मुमकिन है और क्वार्टर फ़ाइनल में एक बार फिर अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच मुक़ाबला हो सकता है।