वर्ल्ड कप 2018: अब तक के सारे विनर्स की लिस्ट

फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण की शुरुआत 14 जून से रूस में होने जा रही है। 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें इस खिताब पर कब्जा जमाने मैदान में उतरेंगी। प्रत्येक 4 साल बाद खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1930 में हुई थी। उरुग्वे में खेले गए 1930 के पहले संस्करण में मेजबान देश ने अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर फीफा विश्व कप का खिताब जीता था। 2014 में ब्राज़ील में खेले गए फीफा विश्व कप में जर्मनी अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर मौजूदा चैंपियन बनीं। आइये इसी क्रम में नज़र डालते हैं अब तक के फीफा विश्व कप विजेताओं , आयोजक देशों पर-

वर्ष मेज़बान विजेता फाइनल स्कोर
1930 उरुग्वे उरुग्वे उरुग्वे 4-2 अर्जेंटीना
1934 इटली इटली इटली 2-1 चेकोस्लोवाकिया
1938 फ्रांस इटली इटली 4-2 हंगरी
1950 ब्राज़ील उरुग्वे उरुग्वे 2-1 ब्राज़ील
1954 स्विट्जरलैंड पश्चिमी जर्मनी पश्चिमी जर्मनी 3-2 हंगरी
1958 स्वीडन ब्राजील ब्राज़ील 5-2 स्वीडन
1962 चिली ब्राज़ील ब्राज़ील 3-1 चेकोस्लोवाकिया
1966 इंग्लैंड इंग्लैंड इंग्लैंड 4-2 पश्चिमी जर्मनी
1970 मेक्सिको ब्राज़ील ब्राज़ील 4-1 इटली
1974 जर्मनी पश्चिमी जर्मनी पश्चिमी जर्मनी 2-1 नीदरलैंड्स
1978 अर्जेंटीना अर्जेंटीना अर्जेंटीना 3-1 नीदरलैंड्स
1982 स्पेन इटली इटली 3-1 पश्चिमी जर्मनी
1986 मेक्सिको अर्जेंटीना अर्जेंटीना 3-2 पश्चिमी जर्मनी
1990 इटली पश्चिमी जर्मनी पश्चिमी जर्मनी 1-0 अर्जेंटीना
1994 संयुक्त राष्ट्र ब्राज़ील ब्राज़ील 0-0 इटली [ब्राज़ील पैनल्टी के आधार पर जीता 3-2 ]
1998 फ्रांस फ्रांस फ्रांस 3-0 ब्राज़ील
2002 जापान ब्राज़ील ब्राज़ील 2-0 जर्मनी
2006 जर्मनी इटली इटली 1-1 फ्रांस [ इटली पैनल्टी के आधार पर जीता 5-3 ]
2010 दक्षिण अफ्रीका स्पेन स्पेन 1-0 नीदरलैंड्स
2014 ब्राज़ील जर्मनी जर्मनी 1-0 अर्जेंटीना

अब तक 20 बार आयोजित हो चुके इस टूर्नामेंट को केवल आठ टीमों ने ही जीता है। इन टीमों में ब्राज़ील , जर्मनी , इटली , उरुग्वे , अर्जेंटीना , इंग्लैंड , स्पेन और फ्रांस शामिल हैं। गौरतलब है कि ब्राज़ील सबसे ज्यादा ( 5) बार इस खिताब को जीत चुका है। इटली और जर्मनी ये खिताब 4 बार जीत कर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं नीदरलैंड्स तीन बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाकर भी खिताब जीतने में नाकाम रहा है। 1934 से 1978 तक इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं। लेकिन 1938 और 1950 में क्रमशः 15 और 13 टीमों ने हिस्सा लिया। 1982 में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गयी। जबकि 1998 में टूर्नामेंट में 32 टीमों के खेलने की अनुमति दी गयी।