वर्ल्ड कप 2018, सातवां दिन: आज होने वाले सभी मुकाबलों का प्रीव्यू

जैसे-जैसे फीफा वर्ल्ड कप के मैच होते जा रहे हैं वैसे-वैसे टूर्नामेंट में रोमांच बढ़ता जा रहा है। वर्ल्ड कप के छठे दिन हमें कई हैरान करने वाले नतीजे देखने को मिले। जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हराया और इसके साथ ही किसी भी दक्षिण अमेरिकी टीम को हराने वाली पहली एशियन टीम बनी। इसके अलावा सेनेगल और रूस ने अपने-अपने मैच जीतकर महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल किये। टूर्नामेंट के सातवें दिन ग्रुप बी की सभी टीमें और ग्रुप ए की उरुग्वे और सऊदी अरब आमने-सामने होगी।

ये रहे भारतीय समय अनुसार आज होने वाले मुकाबले:

पुर्तगाल बनाम मोरक्को (ग्रुप बी, दोपहर 5.30 बजे)

उरुग्वे बनाम सऊदी अरब (ग्रुप ए, रात 8.30 बजे)

ईरान बनाम स्पेन (ग्रुप बी, रात 11.30 बजे)

पुर्तगाल बनाम मोरक्को

वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में स्पेन के खिलाफ पुर्तगाल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कप्तान, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैट्रिक के दमपर पुर्तगाल ने स्पेन को 3-3 की बराबरी पर रोका। इसके साथ ही पुर्तगाल की टीम, मोरक्को के खिलाफ अपने अगले मैच पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।

मोरक्को की टीम को ईरान के खिलाफ 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी। पुर्तगाल की टीम और खासकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगाम लगाना मोरक्को के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी। अगर वो ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो हमे एक बड़ा उलटफेर देखने मिल सकता है।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: क्रिस्टियानो रोनाल्डो

संभावित नतीजा: पुर्तगाल की जीत


ईरान बनाम स्पेन

पुर्तगाल के खिलाफ मैच ड्रॉ खेलने के बाद स्पेन की टीम अपने दूसरे मैच में अपना पूरा जोर लगाएगी। पिछले मैच में स्पेन की डिफेंस ढीली दिखाई दी थी । जहां डिफेंस में कप्तान सर्जियो रामोस, पीके और डेविड डेहेया होंगे तो अटैक को जिम्मेदारी डिएगो कोस्टा, इस्को, डेविड सिल्वा और अनुभवी आंद्रेस इनिएस्ता के हाथों में होगी।

मोरक्को के खिलाफ 1-0 की जीत की मदद से ईरान की टीम ग्रुप बी के टॉप पर है लेकिन स्पेन की चुनौती उनसे उनका ताज छीन सकती है। स्पेन जैसी टीम को रोकने के लिए ईरान को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और अगर वो किसी तरह स्पेन को हराने या मैच ड्रॉ करवाने में सक्षम होते हैं तो इससे स्पेन को तगड़ा झटका लगेगा।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: डिएगो कोस्टा

संभावित नतीजा: स्पेन की जीत


उरुग्वे बनाम सऊदी अरब

रूस के खिलाफ 5-0 की मिली शर्मनाक हार के बाद सऊदी अरब की टीम वापसी करने की उम्मीद करेगी। लेकिन उसके लिए उनके सामने उरुग्वे दीवार बनकर खड़ी है। उरुग्वे ग्रुप ए की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है और उन्हें रोकने के लिए सऊदी अरब को अपना पूरा जोर लगाना पड़ेगा।

उरुग्वे की टीम अच्छे फॉर्म में हैं और उन्हें रोकना आसान काम नहीं होगा। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं और इस मैच को जीतकर अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: एडिन्सन कवानी

संभावित नतीजा: उरुग्वे की जीत