मिलिए फुटबॉल जगत के बड़े नाम और उनकी बेशकीमती कारों से

दुनिया के नामी फुटबॉल खिलाड़ियों का खेल जितना तगड़ा है, उतना ही तगड़ा होता है उनका बैंक बैलेंस। अब बैंक बैलेंस तगड़ा है तो जाहिर है कि वो दुनिया की सबसे कीमती चीजों के शौकीन भी होंगे। जी हां, फुटबॉल प्लेयर्स के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले हेयर स्टाइल्स के अलावा उनकी कीमती कारों की भी चर्चा काफी रहती है। तो आइए मिलते हैं ऐसे ही कुछ खास खिलाड़ियों और उनकी बेशकीमती 'कारों' से 10. मेसुत ओजिल और उनकी कारें mesut-ozil-fined-for-double-parking-his-ferrari-458_2-1474292777-800 प्रीमियर लीग के सबसे बेहतरीन 'गोल असिस्ट' करने वाले खिलाड़ी मसुत ओजिल लग्जरी कारों के दीवानें हैं। इस मामले में वो अपने पुराने टीम साथी 'रोनाल्डो' से काफी प्रभावित लगते हैं, क्योंकि ओजिल भी कार की पसंद के मामले में काफी अच्छे समझ आते हैं। प्रीमियर लीग के इस स्टार खिलाड़ी की एक सप्ताह की कमाई एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। कुछ समय पहले ओजिल ने जब मर्सडीज की 'G क्लास' खरीदी थी तब उन्होंने अपना कार प्रेम लोगों से साझा किया। उन्होंने कहा कि मुझे कारों से बहुत प्यार है और ये मेरी उन कुछ लग्जरीस में से एक है, जिन पर मुझे खर्च करना अच्छा लगता है। इन दिनों मैं लोगों को इस 'मर्सडीज G क्लास' के साथ दिखूंगा। ये कमाल की कार है। ये हैं ओजिल की कुछ और कारें: Ferari 458 - इस कार की कीमत है लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये। Mercedes SLS AMG - ये लगभग एक करोड़ रुपये की है। Golf GTI R - ये करीब 25 लाख रुपये की है। Audi Q7 - इस कार कीमत 37 लाख रुपये से ज्यादा है। Audi RS5 - ऑडी की ये कार करीब 55 लाख रुपये की है। 9.मेसी 459673136-1474292761-800 रोनाल्डो के बाद दुनिया के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं लियोनेल मेसी। अर्जेनटीना का ये खिलाड़ी बहुत की साधारण जिंदगी से उठकर शौहरत की इन बुलंदियोंपर पहुंचा है। यही कारण है कि आज जो चाहे वो मेसी हासिल कर सकते हैं, जिसमें शामिल हैं उनकी मनपसंद स्पोर्ट्स कारें। इस तेज गति के फुटबॉलर को तेज गति की ही स्पोर्ट्स कारों का शौक है। मेसी अपना काफी समय अपनी इन कारों की शानदार राइड लेने में बिताते हैं। इस साल मेसी ने खरीदी है 1957 की 'Ferrari 335 S Spider Scaglietti'। 2 अरब रुपये से भी ज्यादा कीमत की ये कार दुनिया की सबसे महंगी कार है। 'Audi R8 spyder', भी मेसी के कार कलेक्शन में से एक है, जो काफी कीमती है। ये हैं मेसी के कलेक्शन की कुछ और कारें: Ferrari F430 Spider - इस लग्जरी कार की कीमत है लगभग 78 लाख रुपये। Maserati GranTurismo S - इसकी कीमत है लगभग 83 लाख रुपये। Dodge Charger SRT8 - इस कार की कीमत है करीब 29 लाख रुपये। Audi Q7 - ये 31 लीख रुपये की है। Audi R8 spyder - ऑडी की इस गाड़ी कीमत है लगभग 76 लाख रुपये। Lexus 4X4 - इस कार की प्राइस है करीब 83 लाख रुपये। Toyota Prius - ये कार 16 लाख रुपये के करीब की है। Maserati GranTurismo MC Stadale - मेसी की इस कार कीमत है लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये। 8.फ्रैंक लैम्पार्ड article-2438591-1865cd6d00000578-357_634x392-1474292660-800 इंग्लैंड टीम का ये पूर्व खिलाड़ी अपने क्लब चेल्सी में रहने के दौरान प्रीमियर लीग के सबसे कमाई वाले खिलाड़ियों में गिना जाता था। इसी के चलते इस समय भी लैम्पार्ड सबसे महंगी कारों के मालिक हैं। हालांकि इस सूचि में उनको रखा जाना आपको थोड़ा हैरान कर सकता है। क्योंकि कारों की गितनी के मामले में वो काफी फुटबॉलर्स से पीछे हैं। लेकिन, फिर भी लैम्पार्ड के पास दुनिया की कुछ क्लासिक कारों का कलेक्शन है। इंग्लैंड के लिए सबसे अहम खिलाड़ी रह चुके लैम्पार्ड अपनी कारों से परिवार के जितना की प्यार करते हैं। उनकी पसंद ज्यादा नहीं बल्कि बेहतरीन कारें खरीदने की है। विश्व की सबसे अच्छी स्पोर्ट्स कारों में गिनी जाने वाली Frank Ferrari Scaglietti 612 के मालिक हैं लैम्पार्ड। लैम्पार्ड की कुछ अन्य कारें: F12 Berlinetta - इस कार की कीमत है करीब एक करोड़ 85 लाख रुपये। Ferrari Italia - ये करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये की रेंज में आती है। Audi Q7 - इस कार की कीमत है लगभग 30 लाख रुपये। 7.बालोटेली mario-balotelli-camouflage-bentley-110121203-1474292634-800 फील्ड से अलगे रहते हुए भी बालोटेली अपने आप को काफी व्यस्त रखते हैं। एक आलीशान लाइफस्टाइल जीने के अलावा वो काफी चैरेटी भी करते हैं। मैनचेस्टर सिटी से खेलते वक्त, बालोटेली को अक्सर नई कारों के साथ देखा गया। वो महंगी कारों के शौकीन तो हैं ही, साथ ही वो अपनी कार के लुक, कलर, डिजाइन जैसी चीजों को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। यही कारण है कि 'कार कस्यमाइजेशन' में काफी रुची दिखाते हैं। 'असॉर्टिड इंजन' वाली कारों में उनके पास Ferrari F12 Berlinetta, Lamborghini Gallardo और एक Audi RS7 प्रमुख हैं। फिलहाल सिटी से अगल होने के बाद अब वो नए क्लब 'नीस' के साथ जुड़े हैं। बालोटेली को इस क्लब में खेलकर खुद के गेम को इम्प्रूव करने की उम्मीद है और साथ ही हो सकता है वो इस सक्सेस के बाद एक 'गोल्ड कार' ले लें। ये हैं बालोटेली की पसंदीदा गाड़ियां: Range Rover Evoque - इस कार की कीमत है लगभग 27 लाख रुपये। Audi R8 V10 - ऑडी की इस स्पोर्ट्स कार कीमत है करीब 82 लाख रुपये। Maserati GranTurismo MC Stradale- ये करीब 95 लाख रुपये की है। Bentley Continental SuperSports - इस लग्जरी कार की कीमत है लगभग एक करोड़ 16 लाख रुपये। Ferrari 458 Spider - ये कार करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये की है। 6.बेकहम david-beckham-and-the-jaguar-f-type-coupe_100460443_h-1474292614-800 दुनिया के सबसे स्टाइलिश फुटबॉलर की बात करें तो डेविड बेकहम के ऊपर इतिहास में भी कोई नाम नहीं होगा। इस पूर्व इंग्लीश खिलाड़ी ने फील्ड के बाहर जितनी प्रसिद्धी हासिल की है उतनी शाहद ही कोई और कर पाया है। दुनिया के लगभग हर बड़े ब्रैंड से बैकहम का नाम जुड़ा है। अपने लुक्स, कपड़े, स्टाइल के अलावा एक और चीज है जिस पर वो बेइंतेहान खर्च करते हैं और वो है 'लग्जरी कारें'। SUV, लग्जरी मॉडल या स्पोर्ट्स एडिशन कारें, हर किस्म की मौजूद है इस स्टाइल आईकॉन के पास। बेकहम के लुक की तरह ही उनकी करों की भी खास बात है 'स्टाइल'। Rolls-Royce, Aton Martin, Ferrari, Bentley, BMW, जैसे हर बड़े ब्रैंड की कार आप बेकहम के गैरेज में देख सकते हैं। बेकहम की ये हैं कुछ और बेशकीमती कारें: Bentley Continental Supersports - इस कार की कीमत है करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये। Range Rover Evoque - ये करीब 30 लाख रुपये की लग्जरी कार है। Porsche 911 Turbo- इस कार की कीमत है लगभग 68 लाख रुपये। Silver Lamborghini Gallardo- ये कार है लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपये की। Hummer H2 - ये 68 लाख रुपये से अधिक कीमत की कार है। Jaguar XJ - ये कार लगभग 31 लाख रुपये की है। Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe - दुनिया की सबसे लग्जरी कार कंपनी की ये कार करीब तीन करोड़ रुपये की है। Chevrolet Camaro - ये कार 36 लाख रुपये की है। Ferrari 612 Scagiletti - इस कार की कीमत है डेढ़ करोड़ रुपये। Aston Martin V8 - इस कार की कीमत एक करोड़ 30 लाख के आस-पास है। 5.नेमार maxresdefault-1-1474292596-800 फुटबॉल के युवा स्टार नेमार को फुटबॉल के अलावा जिस चीज से काफी लगाव है, वो हैं कारें। 23 साल की उम्र में ही इस वक्त नेमार के पास कई लग्जरी गाडियां हैं। बार्सिलोना में नेमार के आने के बाद उन्होंने काफी शौहरत हासिल की है। इस समय वो ला किगा के सबसे महंगे ब्रजीलियन खिलाड़ी हैं। खेल की फील्ड से टाइम निकाल कर नेमार अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करना पसंद करते हैं। एक शानदार यौट(yatch) और खुद का हेलिकॉप्कर होने के बाद भी, उनके पास कई बेशकीमती कारें हैं, जिन्हें लेकर वो अक्सर राइड पर निकना पसंद करते हैं। हाल ही में नेमार ने फेसबुक पर अपना नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया। हो सकता है, की जल्द ही वो एक और नई गाड़ी खरीदने की घोषणा भी कर दें। तो आएये जानते हैं कौनसी महंगी कारें हैं उनके पास: Volkswagen Touareg V8 FSI और Volvo XC 60 - इन दोनों कारों की कीमत है करीब 32 लाख 50 हजार रुपये। Porche Panamera - इस लग्जरी कार की कीमत है लगभग 80 लाख रुपये। Audi R8 GT - ये कार करीब एक करोड़ 40 लाख की है। 4.ज्लाटन इब्राहमोविक lamborghini-gallardo-1474292163-800 मैनचेस्टर यूनाइटेड में हाल ही में साइन किए इब्राहमोविक इस समय फुटबॉल के सबसे कमाने वाले प्लेयर हैं। बॉल को तेज गति से मारने की क्षमता के अलावा उनको तेज गति की करों में भी काफी रुचि है। स्वीडन का ये खिलाड़ी दुनिया में आने वाली हर लग्जरी कार के लॉन्च पर नजर रखता है। साथ ही ज्लाटन को अपनी कारों में कस्टमाइजेशन करवाना भी काफी पसंद है। कार को लेकर उनकी दीवानगी इस कदर है कि उन्होंने अपनी लेम्बॉर्गिनी कार को उसी रंग का करवाया है जिस रंग के वो PSG में जूते पहनते हैं। मैन्यू के इस स्टार खिलाड़ी के पास फरारी कारों का अच्छा कलेक्शन है, जिस्में 'Enzo' शामिल है। इसके अलावा Lamborghini Gallardo, Maserati Grand Tourismo और एक Audi S8 भी उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं। स्वीडन के होने के कारण वो 'volvo' से दूरो नहीं रह सकते। इसलिए उनके पास है वॉल्वॉ का सबसे बेहतरीन मॉडल Volvo C30 T5। उनकी इस वक्त की खरीदी हुई सबसे चर्चित गाड़ी है पांच करोड़ 68 लाख रुपये की Porsche Spyder। ये हैं इब्राहमोविक की कई और बेशकीमती कारें: Ferrari Enzo - इस कार की कीमत है लगभग चार करोड़ रुपये। Lamborghini Gallardo - इस शानदार कार की कीमत है करीब दो करोड़ 35 लाख रुपये। Audi S8 - ज्लाटन की इस खास कार की कीमत है लगभग 55 लाख रुपये। Maserati GranTurismo - ये कार लगभग एक करोड़ रुपये की है। Volvo C30 T5 - इस कार की कीमत है लगभग 25 लाख रुपये। Volvo C30 T5 RDesign - ये 28 लाख से ज्यादा की कीमत की कार है। Porsche 918 Spider - ज्लाटन की इस लग्जरी की कीमत है लगभग पांच करोड़ 58 लाख रुपये। 3.सैम्युल एटो samuel-etoo-car-collection-1-1474293359-800 एटो अफ्रीका के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में जिने जाते हैं। 'ऐफ्रिकन प्लेयर ऑफ द इयर' चार बार अपने मान करने वाले वो पहले अफ्रीकी फुटबॉलर हैं। इसके साथ ही एटो अफ्रीका के सबसे अमीर खिलाड़ी भी हैं। अपने स्टाइल को बढ़ावा देने के लिए उनके पास हैं दुनिया की सबसे स्टाइलिश कारें। एटो ने लगभग 52 करोड़ 80 लाख रुपये अपने और अपने परिवार के लिए कारें खरीदने पर खर्च किए हैं। वो हमेशा से गाड़ियों के दीवाने रहे हैं। उन्होंने अपनी 'कैमरन' टीम के साथी रॉजर मिला को क्रस्मस पर एक पोर्शे कार गिफ्ट भी की थी। वो कहते हैं कि मुझे कार रखना पसंद है क्योंकि एक तो मेरे पास इन्हें रखने की च्वॉइस है और दूसरा ये शौक किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाता। ये हैं वो महंगी कारें जो एटो के पास हैं: Bugatti Veyron - दुनिया की सबसे महंगी कारें बनाने वाली इस कंपनी की इस कार की कीमत है लगभग पांच करोड़ रुपये। Aston Martin One-77 - इस कार कीमत है लगभग चार करोड़ रुपये। Maybach Xenatec Coupe - उनकी इस कार की कीमत है लगभग तीन करोड़ 60 लाख रुपये। Aston Martin V12 Zagato - ये कार है करीब तीन करोड़ रुपये की। 2.रोनाल्डिन्हो 1449656548_bb921-1474293045-800 इस सूचि में दूसरे नंबर पर आते हैं ब्राजील के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक रोनाल्डिन्हो। बार्सिेलोना का ये दिग्गज खिलाड़ी अपने समय का सबसे महंगे खिलाड़ी रहा। रोनाल्डिन्हो ने फील्ड में फैंस का जितना मनोरंजन किया उतना ही फील्ड के बाहर भी किया। बार्सिलोना के लिए करीब दो अरब 25 करोड़ की कीमत में साइन होने वाले रोनाल्डिन्हो, उस वक्त के सबसे कीमती खिलाड़ी रहे। अपनी बेमिसाल ड्रिब्लिंग स्किल्स के लिए मशहूर ये खिलाड़ी अपनी क्लासिक कारों के लिए भी जाना जाता रहा है। रोनाल्डिन्हो अक्सर अपनी लग्जरी कारों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते रहते हैं। रोनाल्डो के तरह ही रोनाल्डिन्हो भी दुनिया की सबसे बेशकीमती कारों में गिनी जोना वाली 'बुगाटी वेरॉन' कार के मालिक हैं। अभी तक वो 90 मिलियन डॉलर यानी लगभग 6 अरब रुपये कारों पर खर्च कर चुके हैं और आने वाले समय में ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। ये हैं रोनाल्डिन्हो की कई और बेहतरीन कारें: Bugatti Veyron - इस शानदार कार की कीमत है लगभग पांच करोड़ रुपये। Audi Q7 - इस कार की कीमत है लगभग 30 लाख रुपये। Hummer H2 - रोनाल्डिन्हो की इस कार की कीमत है करीब 35 लाख रुपये। Mercedes Benz E Class - इस कार की कीमत है लगभग 30 लाख रुपये। 1.रोनाल्डो maxresdefault-1474292797-800 मौजूदा समय में दुनिया के सबसे स्याइलिश महंगे प्लेयर हैं रोनाल्डो। रोनाल्डो अपनी जिंदगी में लग्जरी चीजों पर खर्च करना काफी पसंद करते हैं। जैसे कि कार, कपड़े और घर। विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इस खिलाड़ी के पास अपनी बेशकीमती और बेहतरीन कारों के लिए अलग से एक गैराज है। हालांकि रोनाल्डो, जितना कमाते और लग्जरीस पर खर्च करते हैं, उतना ही वो चैरेटी में देते भी हैं। पर्तगाल के इसे खिलाड़ी के पास किसी भी और फुटबॉलर के मुकाबले सबसे ज्यादी कारें हैं जो अपने आप में एक खास बात है। कारों को लेकर उनका लगाव इतना ज्यादा है कि वो अपनी 19 गाड़ियों पर लगभग 32 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं। तो ये हैं उनकी शानदार कारें: BMW M6 - इस कार की कीमत है लगभग 67 लाख रुपये। Bentley Continental GTC - इस लग्जरी कार की कीमत है लगभग एक करोड़ 28 लाख रुपये। Mercedes-Benz C-Class Sports Coupé - इस कार कीमत है करीब 36 लाख रुपये। Porsche Cayenne - इस शानदार कार की कीमत है लगभग 46 लाख रुपये। Ferrari 599 GTB Fiorano - इसकी कीमत है करीब दो करोड़ रुपये। Audi Q7 - ये करीब 33 लाख की कार है। Ferrari F430- फरारी की इस कार की कीमत है लगभग दो करोड़ रुपये। Porsche 911 Carrera 2S Cabriolet - इस कार की कीमत है लगभग 66 लाख रुपये Bentley GT Speed - रोनाल्डो की इस Bentley कार की कीमत है लगभग एक करोड़ 45 लाख रुपये। Audi R8 - ऑडी की इस शानदार कार की कीमत है लगभग एक करोड़ रुपये। Audi RS6 - इस कार की कीमत है करीब 53 लाख रुपये। Maserati GranCabrio - इस कार की कीमत है करीब 92 लाख रुपये। Ferrari 599 GTO - इस कार की कीमत है लगभग दो करोड़ 54 लाख रुपये। Lamborghini Aventador LP 700-4 - इस कार की कीमत है लगभग दो करोड़ रुपये। Porsche Cayenne Turbo - इस कार की कीमत है करीब 63 लाख रुपये। Bugatti Veyron - इस शानदार कार की कीमत है करीब 11 करोड़ 22 लाख रुपये। Phantom Rolls-Royce - रोनाल्डो की इस क्लासिक कार की कीमत है करीब 1 करोड़ 32 लाख रुपये।

Edited by Staff Editor