एशियन कप क्वालीफायर: भारत ने मकाऊ को 2-0 से हराया

भारतीय फुटबॉल टीम ने मेजबान मकाऊ को एएफसी क्वालीफायर मुकाबले में 2-0 से शिकस्त दी। पहला हाफ बिना गोल के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे खेल में तेज और उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 गोल दाग मकाऊ को मैच में आने का कोई मौका नहीं दिया। भारत की तरफ से दोनों गोल बलवंत सिंह ने दागे। ये गोल 57वें और 81वें मिनट में हुए। पहले हाफ तक दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए एक-दूसरे पर हावी रहने की तमाम कोशिशें की लेकिन गोल कोई भी टीम नहीं कर पाई और स्कोर 0-0 रहा। इसके बाद दूसरे फाफ में भारत ने चढ़कर खेलते हुए विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं देते हुए मैच पूरी तरह से मुट्ठी में करते हुए 2 गोल दागे और डिफेन्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मकाऊ का गोल नहीं होने दिया। एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में भारत ने तीसरी जीत दर्ज कर ग्रुप 'A' में 9 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। इस विजय के साथ ही एशियन कप में भारत के क्वालीफाई करने की उम्मीदें बहुत अधिक बढ़ गई है। कुछ महीनों पहले भारत ने म्यांमार को भी उनकी जमीन पर 1-0 से हराया था। इसके बाद किर्गीज गणराज्य पर भी इस टीम को जीत हासिल हुई थी। भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में फ़िलहाल 97वें स्थान पर है और पिछले 11 मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है, इनमें 9 आधिकारिक मैच और एक अनाधिकृत मुकाबला शामिल है।

पिछले दो वर्षों में भारत ने शानदार प्रदर्शन के दम पर ही फीफा रैंकिंग में भी छलांग लगाते हुए अब तक की टॉप पोजीशन प्राप्त की है।