AFC U-16 Championship 2016: शानदार शुरुआत के बावजूद भारत को मिली यूएई से हार

AFC अंडर-16 चैंपियनशीप में भारत को यूएई से हार का सामना करना पड़ा। गोवा में हुए इस मैच में भारत को 2-3 से हार झेलनी पड़ी, हालांकि भारतीय टीम ने शुरुआत शानदार की थी जब पहले हाफ़ तक 2-1 से आगे थी। यूएई ने दूसरे हाफ़ में कमाल की वापसी की और दूसरे हाफ़ में बिना कोई गोल खाए यूएई ने दो गाल दागे। भारत की इस हार की वजह ख़राब डिफ़ेंस और तालमेल में कमी रही। भारत को अब साउदी अरब और ईरान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले खेलने हैं, और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए साउदी अरब को हराना ज़रूरी है। भारत के लिए पहले 45 मिनट शानदार रहे थे, जब इस हाफ़ में भारतीय टीम यूएई से हर एक विभाग में अव्वल दिख रही थी। 4-5-1 के फ़ॉर्मेशन के साथ उतरी भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रमण जारी रखा था। भारतीय टीम की ओर से पहला गोल फ़्रीकिक के ज़रिए स्टालिन ने किया, 11वें मिनट में ही भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली थी। गोवा में बारिश भी आई जिस वजह से मैदान गीला हो गया था, लेकिन कम से कम पहले हाफ़ में भारत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा था। हालांकि 34वें मिनट में यूएई ने मान्या अयाद के गोल के साथ स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया था। लेकिन बस दो मिनट बाद ही भारत ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली, 36वें मिनट में टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल अनिकेत के शानदार पास पर बोरिस सिंह ने किया। पहले हाफ़ तक भारत 2-1 से आगे था और लग रहा था मेज़बान टीम आसानी से मुक़ाबला अपने नाम कर लेगी। लेकिन ब्रेक के बाद यूएई ने कमाल की वापसी की, 53वें मिनट में ही माजिद राशिद के गोल ने स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था। इसके बाद 57वें मिनट में भारत के लिए स्टालिन ने एक और शानदार मौक़ा बनाया था, लेकिन उनके पास को हेड के ज़रिए गोल पोस्ट में पहुंचाने से अमन छेत्री चूक गए। 73वें मिनट में अहमद फ़ावज़ी ने एक और गोल करते हुए यूएई को 3-2 से पहली बार मैच में बढ़त दिला दी थी। भारतीय टीम को इसके बाद कई मौक़े मिले लेकिन टीम इंडिया मौक़े को भुना नहीं पाई, और अंत में हूटर बजते ही यूएई ने मुक़ाबला 3-2 से जीत लिया।