ISL 2019-20: पहले हफ्ते के सभी मैचों का राउंड-अप

इफोटो-आईएसएल
फोटो-आईएसएल

इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन की शुरुआत 19 अक्टूबर से हुई और पहला मैच 20 अक्टूबर को खेला गया। आईएसएल का छठा सीजन 19 अक्टूबर से 20 मार्च 2020 तक चलेगा। इस बार एफसी पुणे की जगह हैदराबाद एफसी को लीग में शामिल किया गया है, वहीं दिल्ली डाइनामोज ने अपना बेस भुवनेश्वर कर लिया है और उनकी टीम का नाम अब ओडिशा एफसी हो गया है। बेंगलुरु एफसी डिफेंडिंग चैंपियन हैं, जिन्होंने पिछले साल फाइनल मुकाबले में एफसी गोवा को मात देकर अपना पहला आईएसएल खिताब जीता था।

पहले हफ्ते के मैचों के बाद नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड 2 मैचों में 4 प्वॉइंट के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर है। एटलेटिको डी कोलकाता 3 प्वॉइंट के साथ दूसरे और एफसी गोवा तीसरे पायदान पर है। अभी तक एटीके कोलकाता ने सबसे ज्यादा 6 गोल किए हैं। कोलकाता के ही डेविड विलियम्स ने अभी तक लीग में सबसे ज्यादा 2 गोल किए हैं।

आइए डालते हैं पहले हफ्ते के सभी मैचों के रिजल्ट पर एक नजर:

#.20 अक्टूबर को हुए पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स ने एटलेटिको डी कोलकाता को 2-1 से हराया। ये मैच कोच्चि के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खेला गया, जिसमें 36 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद रहे। एटलेटिको डी कोलकाता ने छठे ही मिनट में गोल करके शानदार शुरुआत की लेकिन वो अपनी इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए। 30वें और 45वें मिनट में केरला ब्लास्टर्स ने गोल करके मैच अपने नाम कर लिया।

Enter caption

#. 21 अक्टूबर को बेंगलुरु एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। श्री कांतिवीरा स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं।

#.22 अक्टूबर को टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जमशेदपुर में हुए तीसरे मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी ने ओडिशा एफसी को 2-1 से हराया। जमशेदपुर ने 17वें और 85वें मिनट में गोल किया, जबकि ओडिशा ने 40वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

#.23 अक्टूबर को हुए चौथे मुकाबले में गोवा ने चेन्नईयन एफसी को 3-0 से हरा दिया। गोवा ने 30वें, 62वें और 81वें मिनट में गोल किया।

#.24 अक्टूबर को पांचवा मुकाबला कोच्चि में खेला गया, जिसमें मुंबई सिटी एफसी ने मेजबान टीम केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल 82वें मिनट में हुआ।

#.25 अक्टूबर को हुए छठे मुकाबले एटलेटिको डी कोलकाता ने हैदराबाद एफसी को 5-0 से बुरी तरह हरा दिया।

#.26 अक्टूबर को हुए सातवें मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने ओडिशा एफसी को 2-1 से हराया।

Quick Links