मुंबई के अँधेरी स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में भारत ने केन्या को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। भारत की तरफ से कप्तान सुनील छेत्री ने दोनों गोल किये और टीम को जीत दिलाई । सुनील छेत्री के अब 64 अंतरराष्ट्रीय गोल हो चुके हैं और मौजूदा खिलाड़ियों में लियोनेल मेसी की बराबरी कर ली है। आज के मैच का पहला गोल आठवें मिनट में ही हो गया और सुनील छेत्री ने टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 29वें मिनट में छेत्री ने एक और गोल करके भारत को 2-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ में भारतीय टीम 2-0 से आगे थी और दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं होने के कारण यही बढ़त निर्णायक साबित हुई। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल मिलकर चारा मुकाबले खेले और सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भारत ने लीग स्टेज में चीनी तायपेई को 5-0 से और केन्या को 3-0 से हराया था।