ISL 2016: विनीत के गोल से केरल सेमीफाइनल में

इस जीत के साथ केरल की टीम लीग स्तर की समाप्ति के बाद आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उसके 14 मैचों से 22 अंक हो गए हैं। मुम्बई 23 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि दिल्ली की टीम 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। एटलेटिको दे कोलकाता 20 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। केरल की टीम इस मैच में बेहतर स्थिति में उतरी। एक तो वह अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही थी और दूसरा उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी। पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर निकलने के बाद दूसरे हाफ के आधे पड़ाव तक मैदान में कोई बड़ी हरकत नहीं हुई। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिखा लेकिन विनीत ने 66वें मिनट में मोहम्मद रफी की मदद से एक शानदार गोल करते हुए नार्थईस्ट के लिए बड़ा अंतर पैदा कर दिया। नार्थईस्ट ने पहला गोल खाने के बाद उसे उतारने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इस बीच केरल ने अपनी बढ़त को मजबूत करने के ई प्रयास किए लेकिन नार्थईस्ट के गोलकीपर टीपी रहनेश ने बेहतरीन प्रयासों के दम पर मेजबान टीम को निराश किया। अगर रहनेश ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया होता तो केरल को इस मैच में कम से कम 4-0 से जीत मिली होती। अब आईएसएल के इस सीजन का सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों के नाम तय हो गए हैं। इससे पहले दिल्ली डायनामोज, मुम्बई सिटी एफसी और एटलेटिको दे कोलकाता ने पहले तीन स्थान सुरक्षित कर लिए थे। सेमीफाइनल में केरल का सामना दिल्ली होगा जबकि मुम्बई की टीम कोलकाता से भिड़ेगी। सेमीफाइनल मुकाबले 'घर और बाहर' आधार पर खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल (पहला चरण) 10 दिसम्बर को होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल (पहला चरण) 11 को होगा। इसी तरह पहला सेमीफाइनल (दूसरा चरण) 13 और दूसरा सेमीफाइनल (दूसरा चरण) 14 दिसम्बर को होगा। फाइनल 18 दिसम्बर को कोच्चि में होगा। केरल ने अपने घर में इस सीजन में लगातार पांचवां मैच जीतते हुए सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया है। मजेदार बात यह है कि केरल ने तीसरे सीजन के पहले मैच में नार्थईस्ट के हाथों मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया है। उद्घाटन मुकाबले में नार्थईस्ट ने अपने घर में केरल को 1-0 से हराया था। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications