इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए मुकाबले में एफसी गोवा और चेन्नईयन एफसी के बीच मुकाबला देखने को मिला। एफसी गोवा के घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में घरेलू टीम को चेन्नईयन एफसी से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है, तो एफसी गोवा अभी भी 6ठे स्थान पर बरक़रार है।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ खत्म के होने तक मुकाबले का स्कोर 0-0 की बराबरी पर ही रहा। उसके बाद दूसरे हाफ में मेहमान टीम चेन्नई ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया और दूसरे हाफ की शुरुआत में ही 52वें मिनट में इनिगो कालडेरोन ने गोल कर टीम को अहम बढ़त दिला दी। चेन्नई ने 1-0 की बढ़त अंत तक कायम रखी और मुकाबले को अपने नाम किया।
An enthralling game comes to an end and @ChennaiyinFC take away all 3 points, thanks to a solitary second half goal!#HeroISL #LetsFootball #GOACHE pic.twitter.com/0LuuOnY6as
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 15, 2018