ISL 2017-18: एफसी पुणे सिटी ने एटीके को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया

Rahul

इंडियन सुपर लीग में आज एफसी पुणे सिटी और एटीके के बीच मुकाबला खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को घरेलू टीम पुणे ने 3-0 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ एफसी पुणे सिटी अंक तालिका पर तीसरे नंबर पर ही कायम है और एटीके भी 8वें स्थान पर काबिज है। एफसी पुणे सिटी ने पहले हाफ से ही मेहमान टीम एटीके पर दबाव बनाकर रखा। पुणे की तरफ से मैच का पहला गोल आदिल खान ने 32वें मिनट में किया। पहले हाफ की समाप्ति पर एफसी पुणे सिटी ने एटीके के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। इसके बाद शुरू हुए दूसरे हाफ में भी पुणे ने एटीके पर अपना दबदबा कायम रखा और मैच के 59वें मिनट में डिएगो कार्लोस के गोल की मदद से दूसरा गोल किया और 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली। मैच में 2-0 से पिछड़ने के बाद एटीके ने मैच में वापसी के अनेक प्रयास किये लेकिन गोल के रूप में टीम को एक भी कामयाबी हाथ नहीं लगी। इसके विपरीत घरेलू टीम ने मैच का तीसरा गोल 77वें मिनट में किया। पुणे की तरफ से यह गोल रोहित कुमार ने किया और पुणे को 3-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ की समाप्ति के बाद मैच में 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया लेकिन एटीके ने इस समय का भी लाभ नहीं उठाया और मुकाबले को 3-0 से गवां दिया।

Edited by Staff Editor