इंडियन सुपर लीग के 2017 सीजन के लिए आज हुए ड्राफ्ट में 205 खिलाड़ियों में से 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को 10 टीमों ने शामिल किया। यूगेनेसन लिंगदोह और अनस एडाथोडिका को ड्राफ्ट शुरू होने के कुछ समय बाद ही शामिल कर लिया गया। लिंगदोह एटीके (आमार तोमार कोलकाता) और एडाथोडिका नई टीम जमशेदपुर एफसी की तरफ से खेलेंगे। इंडियन सुपर लीग के 2017 सीजन में जमशेदपुर एफसी के अलावा बेंगलुरु एफसी दूसरी नई टीम होगी। इसके अलावा एटलेटिको डी कोलकाता का नाम भी बदलकर आमार तोमार कोलकाता कर दिया गया है। ड्राफ्ट में कुल 15 राउंड हुए और सभी टीमों ने काफी अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया। आइये देखते हैं कौन से खिलाड़ी किस टीम की तरफ से खेलेंगे: # आमार तोमर कोलकाता (एटीके)
# बेंगलुरु एफसी
# चेन्नईयिन एफसी
# दिल्ली डाइनमोज
# एफसी गोवा
# मुंबई सिटी एफसी
# पुणे सिटी
# केरला ब्लास्टर्स
# नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
# जमशेदपुर एफसी
Edited by Staff Editor