बेल्जियम ने 69 सालों में पहली बार जर्मन फुटबॉल टीम को दी मात

बेल्जियम की जीत के हीरो रहे कप्तान केविन जिन्होंने एक गोल दागा और दो गोल में असिस्ट किया।
बेल्जियम की जीत के हीरो रहे कप्तान केविन जिन्होंने एक गोल दागा और दो गोल में असिस्ट किया।

चार बार की विश्व विजेता जर्मनी को बेल्जियम की फुटबॉल टीम ने इतिहास में पहली बार मात दी है। जर्मन टीम को दोस्ताना मुकाबले में पूर्व विश्व नंबर 1 बेल्जियम ने 3-2 से शिकस्त दी। जर्मनी के कोलोन में खेले गए मैच में बेल्जियम के कप्तान केविन डे ब्रूयने का गोल निर्णायक साबित हुआ जिसकी बदौलत उन्होंने अपने देश को साल 1954 के बाद पहली बार जर्मनी के खिलाफ जीत दिलाई।

जर्मनी के खिलाफ मैच के छठे ही मिनट में बेल्जियम के यैनिक करास्को ने शानदार पास के जरिए मिली गेंद को नेट में डाल गोल किया। तीन मिनट बाद ही रोमेलु लुकाकू ने गोल दागा और बेल्जियम की टीम 2-0 से आगे हो गई। स्टेडियम में मौजूद जर्मन टीम के समर्थक काफी निराश थे लेकिन 44वें मिनट में निकलाज फुलकर्ग ने पेनेल्टी को गोल में बदल जर्मनी का खाता खोला।

दूसरे हाफ में केविन डे ब्रूयने ने 78वें मिनट में गोल कर बेल्जियम को 3-1 से आगे कर दिया। बेल्जियम की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन जब मैच समाप्ति की और था तो सर्गे नार्बी ने 87वें मिनट में गोल किया और मुकाबले में जर्मन टीम ने वापसी की कोशिश की। लेकिन इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और मेहमान टीम ने जीत हासिल कर ली।

पिछले साल दिसंबर में जर्मनी और बेल्जियम, दोनों की टीमें फीफा फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही हारकर बाहर हो गईं थीं, जिसके बाद पहली बार दोस्ताना मुकाबलों के जरिए यह टीमें पिछले हफ्ते ही मैदान में उतरी हैं। बेल्जियम ने पिछले हफ्ते UEFA यूरो के क्वालीफाइंग मैच में स्वीडन को 3-0 से हराया था। वहीं बीते शनिवार को जर्मन टीम ने दोस्ताना मैच में दक्षिण अमेरिकी देश पेरू को 2-0 से मात दी थी। जर्मनी अगले साल होने वाले UEFA यूरो कप की मेजबानी करेगा और उसे इस टूर्नामेंट में बतौर होस्ट सीधे एंट्री मिली है।

Edited by Prashant Kumar