फ्रांस के फुटबॉल स्टार करीम बेंजेमा ने 18 दिसंबर को होने वाले फुटबॉल विश्व कप फाइनल को देखने का निमंत्रण ठुकरा दिया है। फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाले इस मुकाबले को लुसैल स्टेडियम में लाइव देखने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरां की ओर से कुछ खिलाड़ियों को आमंत्रण भेजा गया था। खबरों की मानें तो चोट के कारण विश्व कप में नहीं खेल रहे बेंजेमा ने इस आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।
इस साल का बैलन डि'ओर जीतने वाले बेंजेमा को विश्व कप के लिए फ्रेंच टीम में रखा गया था लेकिन पैर में चोट के कारण उन्हें वापस जाना पड़ा। अब जब गत चैंपियन फ्रांस लगातार दूसरे फाइनल में खेलने वाला है, तो फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपने खास विमान से कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को अपने साथ कतर ले जाने का फैसला किया और इसके लिए उन्हें आमंत्रित किया गया। लरॉन ब्लांक, जिनेडिन जिडान जैसे खिलाड़ियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। खबरों के मुताबिक बेंजेमा को भी ये ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने कोई रूचि नहीं दिखाई।
मजेदार बात ये है कि बेंजेमा ने इंस्टाग्राम पर हालिया पोस्ट में अपनी तस्वीर डाली है और फ्रेंच भाषा में लिखा है 'I don't care' यानी उन्हें फर्क नहीं पड़ता। इस पोस्ट के बाद फैंस भी यही मान रहे हैं कि बेंजेमा का इशारा विश्व कप फाइनल को स्टेडियम जाकर देखने की ओर है। फ्रांस के कोच डिडिएर डिशैम्प से जब पत्रकारों ने इस मामले में सवाल पूछे तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोच का काम ये देखने का नहीं है कि किसे निमंत्रण दिया जा रहा है और कौन आ रहा है।
करीम बेंजेमा ने अपने 15 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ एक बार साल 2014 में विश्व कप में भाग लिया है। 2010 और 2018 में उन्हें टीम में ही शामिल नहीं किया गया था। 2022 में उन्हें टीम का सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा था और वह काफी उत्साहित भी थे। टीम में शामिल होने के बाद बेंजेमा ने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास भी किया लेकिन जांघ में चोट के कारण उन्हें पहले मैच से पूर्व ही फ्रांस वापस लौटना पड़ा। टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद कुछ फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि बेंजेमा को अर्जेंटीना के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि आधिकारिक रूप से उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया था।