जर्मन मीडिया की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ब्रेमेन के महाप्रबंधक थॉमस इचिन ने कहा कि इस संबंध में पिजारो के साथ बातचीत चल रही है। पिजारो ने जर्मन लीग के इस सत्र में 14 गोल दागे। 2015 में बायर्न म्यूनिख के साथ करार समाप्त होने के बाद 37 वर्षीय खिलाड़ी ब्रेमेन क्लब में पिछले साल ही वापस आए थे। ब्रेमेन के साथ इससे पहले पिजारो 1999-2000 और 2008-12 में खेले थे। जर्मन लीग के इस सत्र के अंतिम मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन के कारण ब्रेमेन क्लब रेलीगेशन जोन में आने से बच गया और वह अपने कोच विक्टर स्क्रिप्निक को बरकरार रखने के बारे में सोच रहा है। ब्रेमेन के साथ विक्टर का अनुबंध 2017 में समाप्त होगा। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor