200 अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी बने रोनाल्डो, गोल दाग दिलाई  पुर्तगाल को जीत

200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम  के साथ रोनाल्डो।
200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के साथ रोनाल्डो।

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोनाल्डो 200 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले इतिहास के पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं। 2024 में होने वाले यूरो कप के क्वालीफाइंग मुकाबले में आईसलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नामित होते ही 38 वर्षीय रोनाल्डो ने यह कीर्तिमान स्थापित कर दिया। खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने मैच से पहले रोनाल्डो को इस रिकॉर्ड के लिए सम्मानित किया।

रोनाल्डो के लिए यह मैच और यादगार इसलिए भी बन गया क्योंकि उनके अंतिम क्षणों में आए गोल की बदौलत ही पुर्तगाल ने आईसलैंड को हराने में कामयाबी हासिल की। आईसलैंड की राजधानी रिकजाविक में हुए मैच में 89वें मिनट में रोनाल्डो ने गोल दागा और आईसलैंड पर टीम को 1-0 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ग्रुप जे में पुर्तगाल ने अभी तक खेले गए चारों मैचों में जीत के साथ टॉप स्थान बरकरार रखा है।

यूरो क्वालीफाइंग में UEFA के अंदर आने वाले कुल 53 देश खेल रहे हैं। इन्हें 10 ग्रुप में बांटा गया है। कुल 23 टीमें यहां से क्वालीफाई करेंगी जबकि यूरो कप 2024 की आखिरी टीम मेजबान जर्मनी है जिसे बतौर होस्ट पहले ही एंट्री मिल चुकी है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 20 अगस्त 2003 को पुर्तगाल के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब करीब 20 सालों के बाद भी यह खिलाड़ी न सिर्फ मुकाबले खेल रहा है बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। रोनाल्डो के नाम सर्वाधिक 123 अंतरराष्ट्रीय गोल दागने का रिकॉर्ड भी है।

फिलहाल सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर कुवैत के बदेर अल-मुतावा हैं जिन्होंने अभी तक कुल 196 मैच खेले हैं। मलेशिया के सोह चिन ऐन 195 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अर्जेंटीना के लायोनल मेसी 175 मुकाबलों के साथ संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर हैं। भारत की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान सुनील छेत्री 137 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल भारत के लिए सूची में टॉप पर हैं।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now