ढाका में सैफ कप के सेमीफाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को 3-1 के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबलों में शीर्ष पर रही थी। उनके साथ श्रीलंका और मालदीव की टीमें भी थी लेकिन टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में एक बार भी नहीं हारी है। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमों की तरफ से कसावट भरा खेल दिखा। रक्षा पंक्तियां मजबूत नजर आईं और कोई गोल नहीं हुआ। दोनों ही टीमें गोलरहित रही। मैच का पासा भारतीय टीम ने दूसरे हाफ के दौरान पलटा। भारत के मनवीर ने पहला गोल दागते हुए स्कोर 1-0 किया। इसके बाद मनवीर ने एक बार फिर आक्रमण करते हुए एक और गोल दागकर स्कोर 2-0 कर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। पिछड़ने के बाद पाकिस्तान के लिए राहत की सांस लेकर हसन आए। उउन्होंने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर बढ़त को थोड़ा कम कर दिया लेकिन यह नाकाफी था। भारत के लिए सुमित ने तीसरा गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया तथा कुछ समय बाद मैच के नब्बे मिनट भी समाप्त हो गए। चार मिनट का अतिरिक्त समय भी दोनों टीमों को मिला लेकिन स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ और पाकिस्तान को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मालदीव ने नेपाल को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारत और मालदीव के बीच 15 सितम्बर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग चरण में भारत ने मालदीव को शिकस्त दी थी। भारतीय टीम की जीत के बाद सुनील छेत्री ने ट्वीट करते हुए कहा गया कि फाइनल में जाने का यह रास्ता था, हमने अच्छा कार्य किया।