यूरोप में 2017/18 फुटबॉल सत्र की शीर्ष 5 किट

ce08e-1502173269-800

अब जबकि हम यूरोपीय फुटबॉल के 2017/18 सीजन के करीब पहुँच चुके है, तो ऐसे में उत्साह होना स्पष्ट है। क्लब अपने सीजन पूर्व के मैत्री मैच के बाद घर लौट गए हैं, जहां उन्होंने अपनी नई रणनीति की झलक दिखाई और अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके नये अधिग्रहण दिखे। फुटबॉल के खेल में खिलाड़ियों द्वारा पहनी जाने वाली किट प्रशंसकों का ध्यान खीचती हैं और ये किटें हर बार एक ताजगी ले के आती है। खेलों के कपड़ो की निर्माता कम्पनियाँ हर बार बेहतर और ज्यादा अच्छे कपड़ों पर गाढ़े रंगों के प्रयोग के साथ ज्यादा आकर्षक बनाने की कोशिश करते हैं। सभी कंपनियों का विशेष ध्यान होता है की वो सम्बंधित क्लब के लिये एक बेहतर और ताज़ातरीन किट सामने ला सके क्यूंकि वो भी जानते है कि कैसे एक छोटी सी गलती उनको बड़ा वित्तीय नुकसान पंहुचा सकती है, क्यूंकि फुटबॉल के मैदान पर क्लबों के खेल में प्रशंसकों की साथी होती है ये रंग बिरंगी किट। तकनीक के साथ ही साथ एक किट के निर्माण मे रचनात्मक सोच का भी योगदान होता है। तो आईये एक नज़र डालें यूरोप में इस साल की 5 सर्वश्रेष्ठ किटों की।


#5 बार्सिलोना

बात बार्सिलोना की हो कपड़ों पर उदासीनता रहे यह संभव ही नही। और इसका भी अंदाज़ा प्रशंसको को रहता कि किट पर नाइक का नियंत्रण होगा। क्लब के सभी मुख्य रंग वैसे ही हैं - गहरा नीला आधार, लाल रंग की पत्तियां और प्रायोजक लोगो पर और क्लब के ऊपरी कॉलर के चारों ओर पीला रंग। पीले और मैरून रंग की पट्टी एक अच्छा प्रयोग है। लेकिन धारियों को कपड़ो के दोनों बढ़ाया जा सकता था। लेकिन इसमें दो राय नही कि ला ब्लॉगराना एलीट क्लब की तरह दिखेंगे, जो कि वे हैं और यह प्रशंसा कम नही होगी। #5 पेरिस सैंट-जर्मेन 4b0a1-1502172297-800 अब पेरिस की बात हो रही तो फैशन सिखाने के लिये किसी स्कूल भेजने की जरुरत ही नही और 222 मिलियन यूरो जैसी होश उड़ा देने वाली कीमत में PSG ने नेमार को साईन कर अलग पहचान दर्ज करायी है और ऐसे में प्रशंसको की यह अंतिम ख्वाईश होगी की वह ऐसे ख़िलाड़ी को खराब किट में देखे। क्लब के किट निर्माता नाईक बिलकुल सटीक किट के साथ लौटे हैं। स्ट्रिप्स के मोटे भागों को जो नीचे तक जाते थे, काट दिया गया है। पतली रेखा किट को एक बेहतरीन रूप प्रदान करती है। एक तरह देखा जाये तो ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे यह किट सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से बनाई गई थी। सममितित रूप से रखा प्रायोजक लोगो और क्लब चिन्ह एक दूसरे के पूरक हैं। और ऐसा भी प्रायोजक नाम जो की बीच में आता है। आस्तीन पर फीका मैरून रंग एक नया और अच्छा जुड़ाव है। # 3 लिवरपूल a1965-1502172416-800 एक नये संतुलन के साथ अच्छी तरह संतुलित किया हुआ और रेट्रो शेड्स के साथ लिवरपूल अपनी किट को क्लासी ढंग से सुंदर रखने में कामयाब रहे हैं। लिवरपूल, जब अनफ़ील्ड में मैदान पर उतरेंगे तो थोड़े गहरे लाल में खेलता दिखेंगे, प्रायोजक का नाम और उनका लोगो किट के सौंदर्य आकर्षण को जोड़ता है, जिसके चलते यहाँ वो स्थान बनाते है। लाल रंग आपको खीचता है और सफ़ेद रंग आपको जाने नही देते। किट पर क्लब का लोगो सुनहरे रंग में है। साथ ही एक पतली लाल रेखा है जो सफेद पट्टी के नीचे और कॉलर के चारों ओर मौजूद एक सफ़ेद पट्टी के ऊपर जाती है। लिवरपूल की किट प्रीमियर लीग में सर्वश्रेष्ठ किट में से एक है और शीर्ष 3 में अपनी जगह के योग्य है। #2 एएस रोमा

# 1 बायर्न म्यूनिख aad70-1502172978-800

किटें कई प्रकार की होती है, इनमे कुछ तो कुछ ऐसी होती है की उन्हें आप पहन के स्टेडियम जा सके, कुछ साथियों के साथ रविवार को मैदान पर दौड़ने के लिये आप खरीदते है और कुछ ऐसी होती हैं जो आप अपने बेडरूम की दीवार पर लटकाते हैं ताकि आपकी हर सुबह सुंदरता के स्पर्श में शुरू हो सकें। एडिडास ने इसे एक बार फिर से कर दिखाया है। उन्होंने यूरोप और मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपनी ऐतिहासिक तीन पट्टियों की वापसी की है और इस साल इसका फायदा हुआ है और बेयर्न की किट सुंदरता से भरी हुई है। 'पिन धारियों बेयर्न लाल पर भव्य दिखती है, और एक ही समय में सुंदर होने के साथ ही साथ यह उज्ज्वल और रेट्रो लग रहा है। कंधे पर थोड़ा सा गहरा शेड, गर्दन और आस्तीन के चारों ओर सफेद बैंड... एडिडास जानता है कि बड़ी ताकतों को कैसे एक अंदाज़ में तैयार करना है, जिससे वो क्लासी और उच्च स्तरीय दिखे, इसमें यकीनन कोई शक नही की दूधिया रोशिनी के नीचे सबसे अच्छे दिखेंगे, जो कि इस सीजन की चैंपियंस लीग रातों में और भी ज्यादा बेहतर रंग भरेगा। लेखक: संभु अजित अनुवादक : राहुल पाण्डे

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications