अब पेरिस की बात हो रही तो फैशन सिखाने के लिये किसी स्कूल भेजने की जरुरत ही नही और 222 मिलियन यूरो जैसी होश उड़ा देने वाली कीमत में PSG ने नेमार को साईन कर अलग पहचान दर्ज करायी है और ऐसे में प्रशंसको की यह अंतिम ख्वाईश होगी की वह ऐसे ख़िलाड़ी को खराब किट में देखे। क्लब के किट निर्माता नाईक बिलकुल सटीक किट के साथ लौटे हैं। स्ट्रिप्स के मोटे भागों को जो नीचे तक जाते थे, काट दिया गया है। पतली रेखा किट को एक बेहतरीन रूप प्रदान करती है। एक तरह देखा जाये तो ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे यह किट सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से बनाई गई थी। सममितित रूप से रखा प्रायोजक लोगो और क्लब चिन्ह एक दूसरे के पूरक हैं। और ऐसा भी प्रायोजक नाम जो की बीच में आता है। आस्तीन पर फीका मैरून रंग एक नया और अच्छा जुड़ाव है।
Edited by Staff Editor