इस हफ्ते की UEFA रिपोर्ट, 1 नवंबर 2016: आर्सेनल और बेयर्न म्यूनिख अंतिम 16 में

मंगलवार रात खेले गए मुक़ाबले में मैनचेस्टर सिटी ने बार्सिलोना से बदला लेते हुए उन्हें 3-1 से हराया और चैम्पियंस लीग के अंतिम 16 में जगह बनाई। इसके अलावा बाकी चार टीमों में से आर्सेनल ने भी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया। लियोनेल मेसी ने चैम्पियंस लीग में अपने 90वें गोल की मदद से बार्सिलोना को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन सर्जियो रोबर्टो की गलती का फायदा उठाते हुए गुंडोगन ने हाफ टाइम से 6 मिनट पहले स्कोर को बराबरी पर ला दिया। सेकंड हाफ में केविन डे ब्रून के फ्री किक की मदद से सिटी को 2-1 से आगे कर दिया। उसके बाद गुंडोगन के दूसरे गोल के दम पर 3-1 से आसान जीत दिलाई। बार्सिलोना जोकि अपने ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है, उन्हें अगले दौर में जाने के लिए बस ड्रॉ की जरूरत है, तो सिटी को अपने अगले मैच में बोरुसिया मोएनचेंग्लैड्बक के खिलाफ जीत चाहिए होगी। जर्मनी में खेले एक अन्य मुक़ाबले में केल्टिक ने ग्रुप सी में ग्लैडबैच के साथ खेले 1-1 के ड्रॉ के साथ अपनी उम्मीदें जीवित रखी। आर्सेनल ने दो गोल से पिछड़ते हुए मेसुत ओजिल के शानदार मैच विजयी गोल के दम पर लूडोगोरेट्स को 3-2 से हराया और चैम्पियंस लीग के लगातार 17वें सत्र में अंतिम 16 में जगह बनाई। पिछले साल के रनर अप टीम एटलेटिको मैड्रिड और जर्मन चैम्पियन बेयर्न म्यूनिख ने भी अंतिम 16 में जगह बनाई। रोस्टोव के खिलाफ मिली 2-1 से जीत के बाद इस साल एटलिटको के सबसे ज्यादा गोल है। ग्रुप बी में अभी टीमों के लिए खेलने के लिए बहुत कुछ है , जहां बेंफिका ने डाइनमो कीव को 1-0 से हराकर अपनी उम्मीदें जीवित रखी। उससे पहले नेपोली ने इस्तांबुल में बेसीक्टस के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। ग्रुप ए से आर्सेनल और पैरिस सेंट जेर्मेन ने अंतिम 16 में जगह बनाई।

Edited by Staff Editor