आज हम नज़र डालने वाले हैं फुटबॉल जगत में ऐसी घटित घटनाओं की वीडियो पर जहां फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच लड़ाई का माहौल देखा गया है। ऐसा तो कभी हो नहीं सकता कि कभी दो टीमों के बीच कोई खेल हो और वहां खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते न देखा जा सके। कुछ भिडंत अपने रुतबे के कारण छोटी रह जाती है तो कुछ बड़ी बन जाती हैं और साथ ही पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय बन जाती हैं। उन्ही कुछ लडाइयों में खिलाड़ी ज़ख़्मी हो जाते हैं तो कभी-कभी वह ज़ोरदार तरीके से भी भिड़ं जाते हैं। इस दौरान कभी कभी खिलाड़ियों को ज़ोरदार गुस्से की प्रतिक्रिया करते हुए भी देखा जा चुका है जहां वे अपने गुस्से पर नियंतरण नहीं कर पाते और आपस में भिड जाते हैं। कुछ मौकों पर तो वे खिलाड़ी लहू लुहान तक हो बैठते हैं। यह भी देखिए: फुटबॉल इतिहास में दागे गए 10 सर्वश्रेष्ठ गोल आइये अब नज़र डालते हैं ऐसी ही एक वीडियो पर जहां फुटबॉल जगत में ऐसे ही कुछ अंश देखे गए थे: