हम नज़र करेंगे 2016 में फुटबॉल जगत में रहे 10 शीर्ष कुशल खिलाड़ियों की वीडियो पर। यह सोचने की बात है कि आखिर किस-किस खिलाड़ी को इस कतार में शामिल होना चाहिए। वेसे भी यह सब सोचना लाज़मी है कि इस वीडियो में किस किस खिलाड़ी को जगह दी गई होगी। आपको बता दें कि वर्ष 2016 में सबसे गज़ब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही इस कतार में शामिल किया गया है जिन्होंने एक से बेहतरीन एक खेल का नमूना पेश किया था। ऐसे खिलाड़ियों की अज़मत देखने से बनती है जिन्होंने अपने कुशल खेल की बदौलत फुटबॉल जगत में अपना नाम रोशन किया है और साथ में विश्व फुटबॉल समर्थकों का जमकर प्यार भी पाया है। इसके अलावा मीडिया के अंतर्गत भली भाँती सुर्खियां भी बटोरी हैं। आइये अब नज़र डालते हैं निम्न वीडियो पर जिसमे शामिल हैं वर्ष 2016 के 10 श्रेष्ठ कुशल खिलाड़ी और उनके द्वारा दिखाया गया बेहतरीन खेल का नमूना: