सचिन तेंदुलकर और बाईचुंग भूटिया फीफा अंडर 17 विश्वकप के गाने में नजर आए

अक्टूबर में भारत में होने वाले फीफा अंडर 17 विश्वकप के लिए गाना रिलीज कर दिया गया है। रविवार को एक समारोह में इसको लॉन्च किया गया। गाने के बोल 'कर के दिखला दे गोल' है, जो गोल करने की भावना जागृत करने के उद्देश्य से रखा गया है। गाने का वीडियो 1 मिनट 31 सेकण्ड का है, जिसे हिन्दी में गाया गया है। गायक और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो, पापोन और शान जैसे गायक भी इस वीडियो में गाते हुए नजर आते हैं। खेलों की दुनिया से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया के अलावा वर्तमान भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान बाला देवी भी इस वीडियो में है।

youtube-cover

टूर्नामेंट का आगाज 6 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम दिल्ली में होगा। वहां भारत का मुकाबला अमेरिका से होगा। 28 अक्टूबर को कोलकाता में टूर्नामेंट की समाप्ति होगी। लगभग एक महीने तक चलने वाले फीफा अंडर 17 विश्वकप के मैच भारत के 6 अलग-अलग शहरों में आयोजित किये जाएंगे। भारत फीफा के किसी भी इवेंट में पहली बार शिरकत कर रहा है। भारतीय टीम को ग्रुप 'A' में रखा गया है जिसकी अन्य टीमें यूएसए, घाना और कोलंबिया है।ग्रुप स्टेज में भारत के सभी मैच जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम दिल्ली में खेले जाएंगे। विश्वकप के लिए जारी हुए गाने के वीडियो में लिए गए व्यक्तियों को कुछ लोगों ने पसंद नहीं किया और इसको लेकर ट्विटर पर नाराजगी भी जाहिर की। एक यूजर ने कहा कि सचिन को विश्वकप का गाना लॉन्च करने में जगह दी गई है और आईएम विजयन जैसे पूर्व खिलाड़ी बाहर किया हुआ महसूस कर रहे होंगे।

एक व्यक्ति ने कहा कि फीफा गान में सचिन को देखकर आश्चर्य हुआ है।

Edited by Staff Editor