ल्योन ने अपना दबदबा कायम रखा और वोल्फसबर्ग को महिला चैंपियंस लीग के फाइनल में 3-1 से मात देकर लगातार पांचवीं बार खिताब जीता। जापान की स्टार साकी कुमागाई का गोल महत्वपूर्ण साबित हुआ। कुमागाई ने यूजिन ली सोमर के बाद गोल दागकर फ्रेंच क्लब ल्योन को सेन सेबिस्टयन में बढ़त दिलाई। ल्योन ने हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बना ली थी। वोल्फसबर्ग को बहुत कुछ करना था, भले ही अगर एलेक्सांड्रा पोप ने दूसरे हाफ में एक बार गेंद अपने ही तरफ मोड़ दी थी। सारा जोर्क के देरी से प्रयास की बदौलत ल्योन ने लगातार पांचवीं बार चैंपियंस लीग खिताब जीता। वैसे, ल्योन ने सातवीं बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता, जो रिकॉर्ड है।
ल्योन ने इसी के साथ रियल मैड्रिड पुरुष टीम की बराबरी की, जिसने 1956 से 1960 में लगातार पांच बार चैंपियंस लीग खिताब जीता था। फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रॉन ने मैच के बाद ट्वीट करके ल्योन को बधाई दी।
ल्योन की नजरें रियल मैड्रिड के रिकॉर्ड को तोड़ने पर
ल्योन की कप्तान वेंडी रेनार्ड ने कहा, 'हमने लगातार पांचवीं बार खिताब जीतकर बराबरी की। अब हमारा लक्ष्य लगातार छठी बार खिताब जीतकर रियल मैड्रिड के रिकॉर्ड को तोड़ना है।' बता दें कि ल्योन के सातों खिताबों में वेंडी रेनार्ड, ली सोमर और गोलकीपर साराह बोउहादी नजर आई हैं। ल्योन की कप्तान रेनार्ड ने आगे कहा, 'यह ट्रॉफी जीतना मुश्किल है, लेकिन हमने इस साल अपना सबकुछ झोंककर खिताब जीता।'
ल्योन की खिताबी जीत से पुष्टि हुई कि वह दिग्गज क्लब है। अब विरोधी भी यूरोप में महिलाओं के खेल में निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं। जीन लुक वासेअर की टीम ने स्पेन के बास्क देश में मुश्किल से बायर्न म्यूनिख और पेरिस सेंट जर्मेन को मात दी थी, जो मुकाबले कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद दरवाजों में खेले गए थे।
ल्योन ने इस साल लगातार 14वीं बार फ्रेंच खिताब जीतकर पीएसजी को पीछे छोड़ा और इसी टीम को फ्रेंच कप फाइनल में पेनल्टी के आधार पर मात दी थी। ल्योन के चार प्रमुख स्टार्स महिलाओं की चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल रहे थे। फ्रांस की ग्रीज बोक और अमांडीन हेनरी चोटिल थीं। नॉर्वे की 2018 बैलन डी ओर विजेता एडा हेगरबर्ग भी पूरी तरह फिट नहीं थी। इंग्लैंड की फॉरवर्ड निकिता पेरिस निलंबित थी। मगर ल्योन की लंबे समय तक राष्ट्रपति जीन मिचेल उलास को महिला टीम में भारी निवेश का फायदा मिला, भले ही चैंपियंस लीग की विजयी रकम 450000 यूरो है तो पुरुष प्रतियोगिता की तुलना में काफी कम है।
उलास ने कैनल प्लस से कहा, 'ल्योन ने लीजेंड वाला प्रदर्शन किया क्योंकि हमें हर साल अनोखे तरीके से खुद का निर्माण करना पड़ता है, लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन करके लगातार पांचवीं बार चैंपियंस लीग खिताब जीता, जो अतुल्नीय है।'
Published 31 Aug 2020, 21:23 IST