EA Sports के नए FIFA 17 की ये हैं वो 10 बातें, जो बनाती हैं इसे बेमिसाल

journey2-1470931505-800

आपके पसंदीदा फुटबॉल गेम का लेटेस्ट वर्जन, 'ईए स्पोर्ट्स फीफा 17' बाजार में आने से बस एक महीना ही दूर है। सबसे चर्चित ये वीडियो गेम कई प्रकार के गेमिंग प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। जैसे कि 'पीएस 3', 'पीएस 4', 'एक्स बॉक्स वन', 'एक्स बॉक्स 360' और पीसी। ये गेम 27 सितंबर को USA में रिलीज होगा। वहीं भारत सहित पूरी दुनिया में ये 29 सितंबर को बाजार में आएगा। वीडियो गेम की दुनिया में, फीफा 17 का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है। इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर भी रिलीज किया जा सकता है। कई सारे बेहतरीन फीचर्स, कमाल के ग्राफिक्स और बेहतर कंट्रोल सिस्टम्स के चलते ये आपको फुटबॉल गेमिंग की अलग ही दुनिया में ले जाएगा। तो पढ़िए 'ईए स्पोर्ट्स फीफा 17' की ये 10 बातें जो आपको जानना जरूरी हैं: 1. एक सफर फीफा 17 आपको फुटबॉल खेलने का केवल अनोखा अनुभव नहीं दे रहा है। बल्कि इस गेम में आप एक फुटबॉलर की तरह आपना सफर भी तय कर सकते हैं। जी हां इस गेम में अगल-अगल चैंपियनशिप से गुजरते हुए, एक प्लेयर के तौर पर आपका सफर बनता जाएगा। इस सफर में वो तमाम चीजें होंगी जो वास्तविक दुनिया में एक फुटबॉलर के साथ होती हैं। जैसे मैच, ट्रेनिंग सेशन और साथ ही इंटरव्यू। ये सभी इंटरव्यू 'आरपीजी फॉर्मेट' में ही होंगे। यानी इंटरव्यू के लिए कुछ खास सवाल होते हैं जिनके जवाब आप गेम में दिए ऑप्शन में से चुन सकते हैं। ईए स्पोर्ट्स ने दावा किया है कि खिलाड़ी के सफर की ये कहानी उसके परफॉर्मेंस पर निर्धारित होगी। माना जा रहा है कि गेम में ये फीचर रियल फुटबॉलर्स की जर्नी से प्रेरित होकर ही बनाया गया है। 2. फ्रोस्टबाइट (Frostbite) frost-1470931250-800 गेम की दूसरी सबसे खास बात है इसमें इस्तेमाल किया गया फ्रोस्टबाइट इंजन। ये तकनीक किसी वीडियो गेम को वास्तविक दुनिया के जैसा बनाने का काम करती है। इसके चलते ये गेम महज फुटबॉल फील्ड पर खेलने के अलावा, फुटबॉल के पूरी दुनिया का अनुभव कराता है। इससे पहले ये इंजन 'बैटिलफील्ड' और 'स्टार वॉर्स बैटिलफ्रंट' जैसे गेम्स में इस्तेमाल किया जा चुका है। प्लेयर की जर्नी तैयार करने का काम इसी फीचर की मदद से फीफा ने बनाया है। इससे पहले के फीफा गेम सिर्फ फील्ड पर ही केंद्रित रहते थे। लेकिन फ्रोस्टबाइट तकनीक खेलने वालों को फुटबॉल की शानदार दुनिया का हिस्से बनने का एक्सपीरियंस देगी। गेम के निर्माता ऐरॉन मेक्हार्डी कहते हैं कि हम इस तकनाक पर केरीब दो साल से काम कर रहे थे और इसे सफल बना पाए हैं। उन्होंने बताया कि फ्रोस्टबाइट एक वीडियो गेम को बहुत ही वास्तविक और अनोखा रियल लाइफ अनुभव देता है। ऐरॉन ने कहा कि ये इंजन इस बार और भी बेहतर रूप में इस गेम में डाला गया है। जिसके कारण गेम के विजुएल आपको रियल लगेंगे। 3. अब ज्यादा गोल मार सकेंगे vardy610-1470931322-800 फीफा 17 में एक और खास फीचर ये है कि इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा गोल मारे जा सकेंगे। ऐसा इसलिए हो पाएगा क्योंकि इस इसमें प्लेयर्स के भागने की क्षमता और गति दोनों बढ़ा दी हैं। तो मान लीजिए अगर आप स्ट्राइकर हैं और बॉल के साथ गोल के करीब पहुंच कर क्रॉस देना चाहते हैं, तो टीम के बाकी फॉर्वर्ड भी वहां मौजूद होंगे। पहले मुख्य प्लेयर के मुकाबले बाकी खिलाड़ी इस गेम में धीरे भागते थे। गति के साथ ही सभी खिलाड़ी इस गेम में बुद्धीमानी और रणनीति के साथ दौड़ते दिखेंगे ताकि वो जगह बना कर गोल करने के लिए सही समय पर मौजूद रह सकें। फीफा के किसी वीडियो गेम में इस तरह का फीचर इससे पहले नहीं डाला गया है। 4. आपके शॉट्स होंगे ज्यादा तेज और सटीक shoot-1470931352-800 फीफा के इस वर्जन में, खेलने वाला शख्स, ज्यादा जोर से किक मार सकता है। जोर के साथ ही बॉल नीची भी रहेगी जिसस शॉट्स ज्यादा सटीक होंगे। जिस बटन को दबा कर शॉट की पावर बढ़ाई जाएगी उसी को दबाए रखने से शॉट लो भा रहेगा। इसके चलते आप जितनी तेजी से हेडर मार सकते हैं उतना ही तेजी से आप लोअर कॉर्नर में सटीक गोल दाग सकते हैं। बॉल के नीचे रहने के फीचर से एक खिलाड़ी का गेम बेहतर होगा। साथ ही किक करने पर अधिकतर बार बॉल के क्राउड में चले जाने की पुरानी समस्या, भी दूर हो जाएगी। 5. अब नए स्टाइल से मारिए फ्री किक और कॉर्नर किक new-fifa-17-will-be-released-in-september-2016-1470931444-800 फुटबॉल गेम की तकनीक को लेकर फीफा 17 में एक और नया फीचर डाला गया है। अब आप फ्री किक और कॉर्नर किक, 'लक' के भरोसे नहीं बल्कि सही तकनीक और अपनी पसंदीदा स्टाइल से मार पाएंगे। पहले के फीफा वर्जन में कॉर्नर या फ्री किक लेने के लिए एक सामान्य रूप से ही बॉल को किक किया जा सकता था। लेकिन इस वर्जन में आप तय कर सकते हैं कि बॉल को झटके से गोल की तरफ मारेंगे या उछाल कर मारना है। इतना ही नहीं किक करने से पहले, जिस प्लेयर को बॉल देनी है, उसकी पोजिशन को कंट्रोल भी किेया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फ्री किक लेने के कई और तरीके भी हैं जिससे आपका गेम और रोचक हो जाएगा। 6. नई 'पुशबैक' तकनीक push-1470931704-800 फुटबॉल के खेल में खिलाड़ियों के बीच शारीरिक खींचतान न हो तो मजा नहीं आता। इस बात का पूरा शयाल रखा है फीफा 17 में। इसकी नई पुशबैक तकनीक के चलते दो खिलाड़ी अपनी शारीरिक क्षमताओं के अनुसार बॉल हासिल करने के लिए जद्दोदहद कर सकते हैं। ये फीचर फीफा 16 को 'प्रोटेक्ट द बॉल' फीचर का बेहतर रूप है। अब आप बॉल और विपक्षी खिलाड़ी के बीच में आकर बॉल को कंट्रोल करके अपना डिफेंस कर सकते हैं। ये फीजिकल इंटरैक्शन गेम को और वास्तविकता देगा। 7. पेनल्टी लेना बना और भी मजेदार! penalties-1470931779-800 फीफा के पिछले गेम्स में पेनल्टी लेने के लिए सिर्फ पावर और दिशा पर नजर रखनी पड़ती थी। लेकिन फीफा 17 में ये पेनल्टी लेना इतना आसान नहीं है। पेनल्टी लेने वाले को अब अपने 'रन-अप' के अवाला बॉल तक पहुंचने की खुद की स्पीड और एंगल पर भी कंट्रोल करने की सुविधा होगी। ये सुनने में आपको कठिन लग सकता है लेकिन पेनल्टी लेते वक्त काफी रोचक लगेगा। तो पेनल्टी मारने की अपनी तकनीक को सुधारने में जुट जाइए। 8. गजब के ऐनिमेशन से होंगे रूबरू fluif-1470931615-800 ईए स्पोर्ट्स ने पूरी कोशिश की है कि फीफा 17 लोगों को कमाल के ऐनिमेशन के साथ गेमिंग का अनुभव दे। एक खिलाड़ी की लगभग पूरी चाल-ढाल को पढ़कर ये ऐनिमेशन तैयार किए गए हैं। इसमें किसी के भागने के स्टाइल, उसके खड़े होने का तरीका, किक करने का खास तरीका और साथ ही चेहरे के हाव-भाव भी देखने को मिलेंगे। अगर आप 'रोनाल्डो' , 'बेल' जैसे रोचक खिलाड़ियों के फैन हैं, तो इन गजब के ऐनिमेशन में उन्हें देखकर आपको मजा आ जाएगा। 9. रीयल लाइफ एक्सपीरियंस होगा चरम पर fifa17-mourinho-1471000090-800 फीफा ने इस गेम के जरिए हकीकत के फुटबॉल खेल को लोगों के पास ला दिया है। तमाम रीयल लाइफ फीचर के साथ ही इस बार आपको टीम के मैनेजर्स भी फील्ड के साइड में खड़े दिखेंगे। 'जोस मोरहिनो', 'पेप गार्डिओला', जैसे चर्चित चेहरे इस गेम में अपनी टीम को गाइड करते हुए देखे जा सकते हैं। खिलाड़ी के लिए तैयार किए जाने वाले 'द जर्नी' में, ट्रेनिंग, इंटरव्यू के अलावा टीम मैनेजर द्वारा प्लेयर को दिए गए निर्देश भी शामिल होंगे। इससे गेम खेलने वाले को ही नहीं, बल्कि देखने वाले को भी कमाल का ऐहसास होगा। 10. FUT प्लेयर और प्री ऑर्डर fifa-ultimate-team-1471074215-800 फीफा 17 के रीलीज होने से पहले ही ये कई ऑनलाइन स्टोर पर अभी से ही प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसमें तीन ऐडिशन हैं। एक 'स्टैंडर्ड', दूसरा 'डीलक्स' और तीसरा 'सुपर डीलक्स'। तीनों में FUT यानी फीफा अलटिमेट प्लेयर चुनकर अपनाी एक टीम बनाने का ऑप्शन है। लेकिन सुपर डीलक्स में जहां 'हज़ार्ड' , 'रॉड्रिग्उज़' जैसे बड़े खिलाड़ी आप चुन सकते हैं वहीं डीलक्स में इससे कम ऑप्शन हैं और स्टैंडर्ड में सबसे कम।